Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक CRPF जवान घायल हो गया है. शनिवार सुबह CRPF जवानों की टीम महादेव घाट से ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से जवान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बीजापुर में IED ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक CRPF 196 वाहिनी महादेव घाट से केरिपु बल की टीम सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से CRPF के प्रधान आरक्षक राकेश कुलूर घायल हो गए. घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है.
नारायणपुर में 4 नग IED बरामद
नारायणपुर जिले के कच्चापाल-तोके मार्ग पर जंगल में 4 नग IED बरामद किया गया है. सुरक्षाबल के जवानों की सूझबूझ और सजगता से IED बरामद किया गया है.
IED ब्लास्ट से एक ग्रामीण की मौत, 2 घायल
इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने 15 न कुकर बम बरामद कर निष्क्रिय किए थे.
नक्सलियों की साजिश नाकाम
कुछ दिनों पहले बीजापुर जिले के PS आवापल्ली अंतर्गत आने वाले मुरदंडा गांव में सुरक्षाबल ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था. गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस और CRPF 229 बटालियन संयुक्त अभियान पर निकले हुए थे. इस दौरान मुरदंडा गांव में टीम ने IED को डिटेक्ट किया यानी उसका पता लगाया गया. इसके बाद दोनों IED को डिफ्यूज कर दिया गया.
बीयर की खाली बोतल में लगाए थे IED
नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से IED की खाली बोतलों में 2 IED तैयार कर लगाए हुए थे. सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने इसका पता लगा लिया और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
बीजापुर में IED ब्लास्ट
6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग पर IED ब्लास्ट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया था. इस नक्सली हमले में 8 जवान और ड्राइवर शहीद हो गए. अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया.