Bijapur-kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई. बस्तर में एक साथ चार जिलों बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में ये मुठभेड़ हुई है. जिसमें बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली समते 30 नक्सली ढेर हो गए. सभी नक्सलियों के शव को जंगल से बाहर लाया जा रहा है. इस दौरान जवान एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए.
30 नक्सली ढेर, शव के साथ लौटे जवान
बस्तर के चार जिलों बीजापुर, कांकेर नारायणपुर, दंतेवाड़ा में एक साथ सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जिसमें बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली समते 30 नक्सली ढेर हो गए. सभी के शव बरामद किए गए है.
एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए जवान
नक्सलवाद के खिलाफ सफल ऑपरेशन के बाद जवान नक्सलियों का शव लेकर लौटे है. इस दौरान जवान एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते नजर आए. वहीं DIG कमल लोचन कश्यप ने जवानों से हाथ मिलकर उनका स्वागत किया.
नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरा
पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. और आज सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. बता दें कि 1200 जवानों ने जंगल में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरा है.
2024-25 में 5 बड़े नक्सल एनकाउंटर
20-21 जनवरी 2024
गरियाबंद में 80 घंटे का ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024
बीजापुर के कोरचोली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024
कांकेर में मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024
दंतेवाड़ा के थुलथुली में मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर
16 जनवरी 2025
बीजापुर के कांकेर में मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर
अमित शाह ने दी डेडलाइन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन दे दी है. उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और शांति स्थापित करेंगे. नरेन्द्र मोदी सरकार बस्तर के 4 जिलों को छोड़ कर पूरे देश में नक्सलवाद को समाप्त करने में सफल रही है.