Bijapur-kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में कल बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ. इसमें 30 नक्सली मारे गए. जिसमें बीजापुर के 18 और कांकेर के 2 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है.
मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त
बीजापुर के गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 14 महिला माओवादी सहित कुल 26 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद. मुठभेड़ में मारे गये 18 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है .शिनाख्त 18 माओवादियों में DVCM-01, ACM-05, PPCM-03(Platoon Party Committee Member), PLGA Platoon Member-09 शामिल है.
ये भी पढ़ें- CG News: प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की सगाई, MP के लड़के से तय हुई थी शादी
8 लाख का ईनामी नक्सली भी शामिल
कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दो नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है, जिसमें नक्सलियों की मिल्ट्री कंपनी नंबर 5 का सदस्य 8 लाख का ईनामी लोकेश हेमला और प्लाटून नंबर 10का सदस्य 2 लाख के ईनामी गगन शामिल है.
AK-47, SLR समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाईया, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- CG Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बलरामपुर में गिरे ओले, कहीं जमकर हुई बारिश
कल 30 नक्सली हुए थे ढेर
बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. कांकेर एनकाउंटर में अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर अभी सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.