Vistaar NEWS

Bijapur Naxal Attack: शहीद हुए 9 जवानों के नाम आए सामने, दंतेवाड़ा लाए गए क्षत-विक्षत शव

naxal_attack

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में 6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया.  अबूझमाड़ के जंगलों में 5 नक्सलियों को ढेर कर वापस लौट रहे DRG जवान के वाहन को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले में DRG के 9 जवान शहीद हो गए हैं. सभी जवान शहीदों की पहचान कर ली गई है. साथ ही जवानों के क्षत-विक्षत शवों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया.

बीजापुर नक्सली हमले में जवान हुए शहीद

दंतेवाड़ा लाए गए शहीद जवानों के क्षत-विक्षत शव

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों के क्षत-विक्षत शवों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें- Bijapur IED Blast: 9 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति मुर्मू-अमित शाह ने जताया दुख

6 जनवरी की दोपहर अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक स्कॉर्पियों वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, OBC वर्ग को साधा, अब नए प्रदेश अध्यक्ष पर नजर


Exit mobile version