Vistaar NEWS

Naxal Encounter: बीजापुर में 8 जवानों को ब्लास्ट करने वाला कुख्यात नक्सली अनिल पुनेम ढेर

chhattisgarh news

फाइल इमेज

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह-सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हो गए हैं. मारे गए तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनमें से एक कुख्यात नक्सली अनिल पुनेम है, जो अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड था. तीनों के पास से गोला- बारूद भी बरामद किया गया है. जवान और नक्सलियों के बीच रुक-रुक फायरिंग जारी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

सुरक्षा बल की टीम शनिवार सुबह बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान सुबह 9 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए हैं. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

बीजापुर में 8 जवानों को ब्लास्ट करने वाला कुख्यात नक्सली अनिल पुनेम ढेर

एनकाउंटर में 8 जवानों को ब्लास्ट कर उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली अनिल पुनेम ढेर हो गया है. वह अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. इस साल 6 जनवरी को बीजापुर के कुटरू के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया था. इस ब्लास्ट में 8 जवान और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार इस ब्लास्ट का मास्टर माइंड अनिल ही था. अनिल माटवाड़ा LOS कमांडर था.

Bijapur Naxali Encounter: मुठभेड़ में LOS कमांडर ACM Anil Punem ढेर! | Breaking News

एक महिला नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी ढेर हुई है.

20 किलो का IED जवानों ने किया डिफ्यूज

इसके अलावा बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने 20 किलो का IED बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया. सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने आज कुटरू थाना क्षेत्र के रानीबोदली व कत्तुर के बीच कच्चे रास्ते से डिमाइनिंग व एरिया डॉमिनेशन के नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 20 किलो ग्राम वजनी IED को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया.

Exit mobile version