Vistaar NEWS

Bijapur में खौफ फैलाने की कोशिश! नक्सलियों ने दंपति को किया किडनैप, पति को पीटा और पत्नी की हत्या

sehore news

कॉन्सेप्ट इमेज

Bijapur: छत्तीसगढ़ मे एक तरफ सरकार और सुरक्षाबल नक्सलियों के खात्मे में जुटे हुए हैं. इस बीच दूसरी तरफ नक्सली लोगों के बीच अपना खौफ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 4 दिन में चार लोगों की हत्या कर दी.

दंपति को किया किडनैप

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक दंपति को किडनैप कर लिया. इसके बाद पति को जमकर पीटा. घटना लोदेड़ गांव के मद्देड़ थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जनअदालत में पति के सामने ही उसकी पत्नी का गला घोंटकर मार डाला. साथ ही शव को गांव के पास लाकर फेंका और शव के पास पर्चे भी डाले.

घर में घुसकर बेटे के सामने मां की हत्या

इसके अलावा बीजापुर जिले के तिम्मापुर गांव में शुक्रवार रात नक्सलियों ने घर में घुसकर बेटे के सामने मां की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक देर रात नक्सली आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम के घर में पहुंच गए. इसके बाद महिला की पिटाई करने लगे. महिला के बेटे सामने मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: अभ्यर्थी को परीक्षा पैटर्न जानने का हक नहीं, सिविल जज मेंस एग्जाम के खिलाफ पेश याचिका खारिज

एक ही रात में दो पूर्व सरपंचों की हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो गांव के पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी. 4 दिसंबर की रात नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा  की हत्या की है. वह BJP से जुड़े हुए थे.  इस कारण नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसी रात कडेर के भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम का अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी. सुखराम सलवा जुडूम के बाद बीजापुर मुख्यालय से लौट रहे थे. वह किसानी के काम से कैका गांव गए हुए थे. वहां से लौटते समय नक्सलियों ने जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया.

Exit mobile version