Vistaar NEWS

Raipur News: एयरपोर्ट पार्किंग के लिए बदले नियमों से बढ़ी पैसेंजर्स की मुश्किल, इन वाहनों की एंट्री पर बैन

raipur news

रायपुर एयरपोर्ट

Raipur News: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. रायपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग के फीस बढ़ाने के बाद अब बाइक-स्कूटी, ऑटो और ई-रिक्शा की टर्मिनल बिल्डिंग तक एंट्री बैन कर दी गई है. यानी अब बाइक-स्कूटी, ऑटो और ई-रिक्शा से आने वाले पैसेंजर्स को टर्मिनल बिल्डिंग से करीब 150 से 200 मीटर दूर उतरना पड़ रहा है.

रायपुर एयपोर्ट पर बढ़ी मुश्किलें

रायपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग के नए नियमों ने यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया है. अगर आप रायपुर एयरपोर्ट पर अपनी स्कूटी, बाइक या ऑटो से आ रहे हैं तो आपकी एंट्री सीधे टर्मिनल तक नहीं हो पाएगी. इन वाहनों से आने वाले यात्रियों को पार्किंग से टर्मिनल बिल्डिंग तक अपना भारी सामान उठाकर पहुंचना पड़ेगा.

क्या है नया नियम

नए नियमें के तहत दो पहिया वाहन, ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा को टर्मिनल बिल्डिंग तक नहीं आने दिया जा रहा है. सिर्फ चार पहिया वाहन ही टर्मिनल बिल्डिंग तक पिक एंड ड्रॉप के लिए आ सकती हैं. नए नियम के कारण महिला और बुजुर्ग यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले सभी प्रकार के वाहनों से पहुंचने वाले यात्रियों को एंट्री दी जाती थी.

ये भी पढ़ें-  धान खरीदी को लेकर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस के हमले पर BJP का करारा पलटवार

डबल से भी ज्यादा बढ़ाया गया पार्किंग शुल्क

पिछले महीने ही एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क डबल से भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है. आधे घंटे के लिए सामान्य कार की पार्किंग के लिए 40 रुपए फीस है, जबकि प्री​मियम पार्किंग के लिए चार्ज 100 रुपए है. पहले इसके लिए 20 रुपए देने होते थे.  अगर 24 घंटे की पार्किंग की बात करें तो इसके लिए सामान्य कार के लिए 195 रुपए और प्रीमियम कारों की पार्किंग के लिए 390 रुपए फीस हो गई है.  नए नियमों का उल्लंघन करने 500 रुपए जुर्माना है.

ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी खबर, प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए आदेश जारी

Exit mobile version