Lok Sabha Election 2024: लोकसभा सीट को लेकर बिलासपुर का अलग इतिहास रहा है. यहां से 73 साल में 17 सांसद निर्वाचित हुए हैं, जिनमें 8 बार भारतीय जनता पार्टी और 6 बार कांग्रेस को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. दो बार ऐसा अवसर आया है जब निर्दलीय या भारतीय लोक दल जैसी पार्टियों के सांसद चुनकर आए हैं. बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद की सूची गौर से देखने पर सबसे ज्यादा पुन्नू लाल मोहल्ले का नाम सामने आता है. वे इस क्षेत्र से चार बार सांसद चुने जा चुके हैं. वहीं कांग्रेस से सिर्फ दो बार खेलन राम जांगड़े निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा अन्य पार्टियों या निर्दलीयों को भी क्षेत्र की जनता ने प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है.
जानिए कब कौन बने सांसद
वर्ष 1951 में बिलासपुर सीट से सरदार अमर सिंह सहगल कांग्रेस से सांसद बने. साल 1957 में रेशम लाल कांग्रेस, फिर साल 1962 में सत्य प्रकाश निर्दलीय, 1967 में कांग्रेस से अमर सिंह, 1971 में कांग्रेस के रामगोपाल तिवारी, 1977 में निरंजन तिवारी भारतीय लोकदल से, 1980 में गोंदिल प्रसाद अनुरागी कांग्रेस से, 1984 में खेलन राम जांगड़े कांग्रेस से, 1989 में भाजपा के रेशम लाल जांगड़े सांसद चुने गए.
वहीं 1991 में कांग्रेस के खेलन राम जांगड़े, 1996 में भाजपा के पुन्नू लाल मोहले, 1998 में भाजपा के पुन्नू लाल मोहले, 1999 में फिर पुन्नू लाल मोहल्ले, और 2004 में पुन्नू लाल मोहले सांसद बने. वर्ष 2009 में भाजपा के दिलीप सिंह जूदेव, 2014 में भाजपा के लखन लाल साहू और 2019 में भाजपा के ही अरुण साव ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: धान का गोदाम बनाने मंजूरी मिली 8.17 करोड़ की, मंडी बोर्ड ने ठेकेदारों को सौंप दिया 9.67 करोड़ का काम
SC के लिए सीट आरक्षित इसलिए मोहले को मौका
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित होने के कारण पुन्नू लाल मोहले लगातार चार बार सांसद चुनकर आते रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव को भी बिलासपुर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. सांसदों की सूची देखने पर सामने आता है कि 1996 से 2019 तक यानी सात लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही इस लोकसभा सीट से जीतते आ रहे हैं.