Vistaar NEWS

Bilaspur News: अंडा-भजिया की दुकान चलाने वाले ने Master Chat AI के जरिए की 10 करोड़ की ठगी, 300 लोग हुए शिकार

Bilaspur News

बिलासपुर में 10 करोड़ की ठगी

Bilaspur News: बिलासपुर में मोबाइल एप्लिकेशन मास्टर चैट एआई के जरिए ठगी का बड़ा खेल सामने आया है.  तीन सौ से ज्यादा लोग अब तक इससे ठगी के शिकार हो चुके हैं. ठगों ने बड़े रिटर्न और प्रॉफिट का लालच देकर इनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है. शहर के आस पास मोहल्लों और कॉलोनियों में इनका गिरोह सक्रिय है. सबसे खास बात बिलासपुर में इसका मास्टर माइंड एक अंडा भजिया दुकान का संचालक है.

डिजीटल युग में सबके हाथों में मोबाइल फ़ोन है. ऐसे में जालसाज और ठग इसे अपने फायदे के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. अलग- अलग मोबाइल एप्लिकेशन, ऐप और साइट के जरिए लोगों को चुना लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: गुरू घासीदास-तमोर पिंगला बना देश का 56वां टाइगर रिजर्व, CM विष्णु देव साय ने दी बधाई

Master Chat AI के जरिए हुई 10 करोड़ की ठगी

बिलासपुर में एक ऐसे ही डिजीटल फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए गिरोह लोगों को जमकर चुना लगा रहा हैं.इसके जरिए पहले लोगों से मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराया जाता है. जिसके रिवार्ड के रूप में उन्हें कुछ पैसे भी मिलते हैं. इसके बाद बड़े रिटर्न, प्रॉफिट की स्कीम बताकर लोगों से एप्लीकेशन में पैसे इन्वेस्ट करने कहा जाता है. इसके साथ ही एप्लिकेशन को प्रमोट करने और अन्य लोगों को जोड़ने पर भी एक्स्ट्रा प्रॉफिट का झांसा दिया जा रहा है. बाकायदा इसके लिए मोबाइल वाट्सअप ग्रुप के जरिए लोगों को इसके इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं. बिलासपुर में 300 से ज्यादा लोग अब तक इससे जुड़ चुके हैं. परिवार का हर सदस्य प्रॉफिट व बड़े रिटर्न के लालच में इससे जुड़ रहा है.

अंडा-भजिया दुकान चलाने वाला निकला मास्टरमाइंड

सबसे खास बात बिलासपुर में एक अंडा भजिया दुकान चलाने वाला मिर्जा बशीर बेग इसका मास्टरमाइंड है. जिसके जरिए तमाम लोग इससे जुड़ रहे हैं और अपने मोबाइल में मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर प्रॉफिट कमाने का सपना देख रहे हैं. इसके जरिए बिलासपुर में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी हो चुकी है. हालांकि, शुरुवाती प्रॉफिट के बाद अब लोगों को ठगी का अहसास हो रहा है. मास्टर माइंड मिर्जा बशीर बेग बोरिया बिस्तर बांधकर गायब हो गया है. 300 से ज्यादा लोगों ने एप्लिकेशन में भारी भरकम रकम इन्वेस्ट कर दिया है. किसी ने लाख-दो लाख तो कुछ ने तो 10 से 20 लाख रूपये भी इस एप में डाल दिए और अब प्रॉफिट का इंतजार कर रहे हैं.

पीड़ितों ने बताया कि, झांसा देने के लिए मास्टरमाइंड ने बीते दिनों बकायदा शहर के एक होटल में इवेंट भी प्लान किया था. जिसमें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर लोगों को एक- एक हजार रुपए भी बांटा गया. लोगों ने इसके झांसे में आकर बाद में बड़ी रकम मास्टर चैट एआई पर इन्वेस्ट कर दिया. लेकिन इसके बाद प्रॉफिट आना बंद हो गया और ठग रकम समेट कर गायब हो गया. पीड़ितों की माने तो इसके जरिए लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है. पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- CG News: बस्तर के सेड़वा कैंप पहुंचे CM विष्णु देव साय, ऐसे पहले मुख्यमंत्री जिन्होंने जवानों के साथ बिताई रात

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, ठगी के इस बड़े मामले और नए पैंतरे को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मास्टर चैट एआई से जुड़े सभी जानकारी और तथ्यों को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. पीड़ितों के शिकायत के आधार पर जांच कर इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे किसी भी संदिग्ध व प्रॉफिट वाले ऐप को इंस्टॉल न करने और लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है.

बहरहाल, मास्टर चैट एआई, स्टेप कॉइन जैसे कई मोबाइल एप्लिकेशन मार्केट में एक्टिव हैं. जिनके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस और पब्लिक दोनों को खासी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Exit mobile version