Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में PCC चीफ दीपक बैज के सामने कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने बड़ा हंगामा कर दिया. कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पांडे के बीच बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि नेताओं ने एक-दूसरे को अपशब्द तक कह दिए. किसी तरह दीपक बैज ने दोनों के बीच सुलह कराई और रायपुर के लिए रवाना हुए.
दीपक बैज की मौजूदगी में बड़ा हंगामा
बिलासपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने बड़ा हंगामा कर दिया. कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव पर हो रहे राजनीतिक हमलों और आरोपों को लेकर दो नेता आपस में भिड़ गए. अटल श्रीवास्तव के मुद्दे पर बात नहीं होने को लेकर प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ नेता राजेश पांडे के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. दोनों नेता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को अपशब्द भी कह दिए.
PCC चीफ ने कराई सुलह
दोनों नेताओं को आपस में भिड़ते देख PCC चीफ दीपक बैज और कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने दोनों के बीच सुलह कराई और किसी तरह मामला शांत हुआ. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के लिए रवाना हो गए.
निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर मीटिंग
प्रदेश में जल्द ही होने वाले नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को मीटिंग बुलाई गई थी. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पहुंचे थे. इस दौरान नेताओं के बीच जमकर हंगामा हो गया.
ये भी पढ़ें- क्या कैंसर के इलाज पर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला झूठ? 850 करोड़ रुपए का नोटिस हुआ जारी
कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज
इसके अलावा बुधवार को रायपुर में कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज की गई. जमीन पर कब्जा और धोखाधड़ी के आरोप में पार्षद कमरान अंसारी और राजेश राठौर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बता दें कि राजेश राठौर फाफाडीह चौक स्थित महाराजा होटल का संचालक है. उनके खिलाफ शंकर नगर मुख्य सड़क पर 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर कब्जे का आरोप है.