Vistaar NEWS

मानव तस्करों पर कार्रवाई, Chhattisgarh में पहली बार फॉरेनर एक्ट के तहत केस दर्ज

Chhattisgarh news

गिरफ्तार आरोपी

झशांक नायक (महासमुंद)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार मानव तस्करी को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच महासमुंद पुलिस कों बांगलादेशी चोर गिरोह के दो आरोपी , एक मानव तस्कर और एक सोनार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से 58 लाख 52 हजार के गहने, 7000 नगद और एक बाइक जब्त की है. महासमुंद जिले के बसना, सांकरा और सरायपाली थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में 9 चोरी की घटना कों अंजाम दे चुके थे.

मानव तस्करी के मामले में बांग्लादेशी गिरफ्तार

दरअसल पुलिस ने सरायपाली के एक लॉज में छापेमारी कर बांग्लादेश निवासी मिलन मंडल (40) और मोहम्मद शफीक शेख उर्फ बाबू शेख को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने भारत में रहने के लिए फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा रखे थे .
आरोपी मिलन मंडल ने पुलिस कों बताया कि वर्ष 2003 से लगातार 10 बार बांग्लादेश से भारत आ चुका है.

ये भी पढ़ें- CG Budget Session: रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को बताया सदन के जसप्रीत बुमराह, तो चरण दास ने भी तारीफ में कही ये बात…

कई जिलों में चोरी की घटना को दिया अंजाम

आरोपी पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर , रामानुजगंज , बलरामपुर, पेंड्रा, रायगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. यही नहीं 2022 में रायगढ़ जेल में 2 साल का सज़ा काट चुका है. मिलन मंडल 2024 में रायगढ़ जेल से रिहा होने के बाद सरायपाली बसना सांकरा क्षेत्र में पहले फेरी वाले के रुप मे रेकी करता फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस को पश्चिम बंगाल के रहने वाले अफसर मंडल से पूछताछ में पता चला कि बांग्लादेश से अवैध रूप से लोगों को भारत में लाने तथा भारत से बांग्लादेश भेजने का काम करता है.

आरोपी मिलन मंडल को अक्सर बांग्लादेश से अवैध तरीके से बॉर्डर पार करा कर भारत लाया था. अफसर मंडल अब तक 50-60 लोगों को बॉर्डर पार कर चुका है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियो पर विदेशियों विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है.

Exit mobile version