Vistaar NEWS

CBSE Result: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई

Chhattisgarh News

CM Vishnu Deo Sai

CBSE Result: आज सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. वहीं सीबीएसई के पास छात्रों को सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी. उन्होंने अपने X पर लिखा, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं. यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों. कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी.

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

10वीं में 93.60% स्‍टूडेंट्स पास हुए

10वीं क्‍लास में कुल 22,38,827 स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 20,95,467 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 93.60% रहा है जो पिछले साल से 0.48% ज्‍यादा है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट 94.75% जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 92.72% रहा है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर रेत और खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, 14 वाहन जब्त

12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए

इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है. लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है. इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.

Exit mobile version