Vistaar NEWS

CG Assembly Budget Session Highlights: सदन में गूंजा रेडी-टू-ईट वितरण में छात्रावास में मौत का मुद्दा, विपक्ष ने किया हंगामा

CG Assembly Budget Session

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही हुई. जहां विपक्ष ने सदन में बस्तर संभाग में आश्रम-छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि छात्रावासों में बच्चें सुरक्षित नहीं है. इसके लेकर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब दिया. वहीं मंत्री के जवाब से असन्तुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-

A view of the sea
Vistaar News Desk

स्थानीय निकायों पर CAG की आई रिपोर्ट

स्थानीय निकायों पर CAG की रिपोर्ट आई है. 2022 समाप्त हुए वर्ष के लिए पेश हुआ वार्षिक प्रतिवेदन. वार्षिक प्रतिवेदन में निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मतलब साफ सफाई के लिए खरीदी और सुविधाओं के विस्तार को लेकर बड़ा खुलासा. योजना और आवश्यकता के बिना करीब 370 करोड़ रुपए निष्फल व्यय. EWS की भूमि के जरिए कॉलोनाइजर को 1.54 करोड़ का अनुचित लाभ भी पहुंचाने का खुलासा. कोरबा निगम में ठेकेदार को 7.88 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया गया. 137 स्थानीय निकायों के ऑडिट में 1613 आपत्ति पाई गई. 2017 से 2022 तक वित्त आयोग से अनुशंसित बजट से पंचायतों को कम राशि दी गई. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के किए ठीक से DPR भी नहीं बनाया गया..

A view of the sea
Vistaar News Desk

सीएम साय ने सुनीता विलियम्स को दी बधाई

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सफल वापसी पर CM विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी बधाई दी. उन्होंने लिखा कि- नभ के पार रही नारी, धैर्य को बना अपना हथियार साहस-संकल्प-स्वाभिमान से, लिख दिया नव इतिहास धैर्य, साहस और आत्मविश्वास की अद्भुत मिसाल भारतीय मूल की साहसी नारी सुनीता विलियम्स जी को अंतरिक्ष में 9 महीने के कठिन सफर के बाद सकुशल पृथ्वी पर लौटने पर हार्दिक बधाई. उनका यह ऐतिहासिक मिशन विज्ञान और अंतरिक्ष अन्वेषण की दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. कठिनाइयों के बावजूद डटे रहना ही सफलता की पहचान है. आप पर हम सभी को गर्व है. आपका धैर्य एवं साहस नारी शक्ति का प्रतीक है, जो विश्वभर के लोगों को अपने सपनों को ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा देता है.

A view of the sea
Vistaar News Desk

अगर अन्याय हुआ, तो कोर्ट का दरवाजा खुला है – CM विष्णु देव साय

पूर्व मंत्री कवासी लखमा से कांग्रेस नेताओं ने जेल में मुलाकात की इस पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों पर कांग्रेस का आरोप गलत है. केंद्रीय एजेंसियां बहुत सोचकर किसी पर हाथ डालती हैं. अगर अन्याय हुआ है तो कोर्ट का दरवाजा खुला है.

Vistaar News Desk

CM विष्णु देव साय ने बीजापुर के बच्चों से की मुलाकात

CM विष्णु देव साय ने बीजापुर के बच्चों से मुलाकात की. सीएम ने बीजापुर के बच्चों से हाल-चाल पूछा. बता दें कि लगातार बस्तर संभाग के बच्चों को विधानसभा का भ्रमण कराया जा रहा है. सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट रखा है.

Vistaar News Desk

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांग पर चर्चा शुरू

सदन में CM विष्णु देव साय के विभागों के अनुदान मांग समेत कटौती प्रस्ताव पर भी एक साथ चर्चा शुरू हुई. जिसमें करीब 20 विभाग शामिल है. पक्ष विपक्ष के सदस्य इस चर्चा में भाग ले रहे है. विपक्ष की ओर से दलेश्वर साहू ने चर्चा की शुरुआत की. चर्चा के लिए तीन घंटे का वक्त तय किया गया है.

Vistaar News Desk

ध्यानाकर्षण में उठा रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला

विधायक बालेश्वर साहू ने सदन में रेडी टू ईट का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि जांजगीर चांपा क्षेत्र में लम्बे समय से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा है.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह कहना गलत है कि बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा, सभी जगह आपूर्ति हो रही है. कही कोई गड़बडी नहीं है. सदन में समाचार का हवाला देकर गड़बड़ी का मामला उठाया गया है. 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ.

सभापति नें आसंदी से दिए निर्देश कि हर मंगलवार को वितरण हो, यदि कोई खामिया है तो उसकी जांच करा ले, अधिकारियों को निर्देश कर देंगे.

Vistaar News Desk

सदन में गूंजा आश्रम-छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

सदन में बस्तर संभाग में आश्रम-छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि छात्रावासों में बच्चें सुरक्षित नहीं है. इस पर मंत्री केदार कश्यप नर कहा कि- वर्ष 2024 – 25 में 02 बच्चों की मौत हुई है. 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की अलग अलग कारणों से मौत हुई.

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल का बड़ा आरोप

उन्होंने सरकार पर छात्रावास में बच्चों की मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया. सरकार के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अतिरिक्त 10 मौतों का दावा किया. वहीं मंत्री के जवाब से संतुष्ट होकर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन, सदन की कार्यवाही शुरू

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. प्रश्नकाल में हर्षिता बघेल ने प्रश्न पूछा है.

Exit mobile version