CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 16वें दिन की कार्यवाही हुई. विपक्ष ने पालना योजना को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरा. वहीं महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर भी सवाल पूछा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 16वें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
सरकार का काम विपक्ष के खिलाफ साजिश करना हो गया है – भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार संचालित दर्जनों योजनाओं को बंद कर दिया गया. लोहाराडीह, बलौदाबाजार जैसी कई बड़ी घटनाएं हुई हैं. सुरक्षा के नाम छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं. मुख्यमंत्री क्षेत्र में नाबालिग बच्ची का शासकीय भवन में दुष्कर्म की घटना हो जाती. छत्तीसगढ़ में हर वर्ग चिंतित है. युवाओं के भविष्य खिलवाड़ हो रहा है. मुख्यमंत्री सुपोषण जैसी योजना को बंद कर दिया गया. छत्तीसगढ़ में पर्यवारण का संतुलन बिगाड़ा जा रहा है. प्रदेश में 20 हजार मेगावाट बिजली कारखाना बनाया जा रहा, इससे भीषण जल संकट की स्थिति उतपन्न होने वाली है. जगंलों को खत्म किया जा रहा है. प्रदेश में अदृश्य शक्तियां काम कर रही है.
मुख्यमंत्री के शपथ लेने से पहले ही हसदेव में पेड़ों की कटाई शुरू हो जाती है. शराब, कोयला, या सट्टा जिस पर आरोप लगाकर हमें बदनाम किया गया, आज क्या वह बंद हो गया? सरकार का काम आज विपक्ष के खिलाफ साजिश करना, बदनाम करना हो गया है. 31 सौ में धान खरीदी की अनुमति अगर भारत सरकार ने दी है, तो चावल भी पूरा केंद्र सरकार को लेना चाहिए. महानदी जल विवाद का निराकरण अब तक नहीं हुआ, लेकिन अब तो महानदी जल विवाद सुलझ जाना चाहिए, क्योंकि अब छत्तीसगढ़, उड़ीसा और केंद्र तीनों जगह भाजपा की सरकार है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गड़बड़ी, विपक्ष ने लगाया आरोप
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मामला उठाया.
संदीप साहू ने कहा- बालोद में एक जगह 16 जोड़ो के विवाह में 33 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि नियम के मुताबिक एक जोड़े पर 50 हजार खर्च होना है मतलब 8 लाख होना चाहिए
कुंवर सिंह निषाद ने कहा – अलग-अलग जगहों पर शादी में नियमों के बजाय अलग-अलग खर्चे हैं. 53 लाख रुपये की गड़बड़ी की गई है
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा- 50 हजार रुपये एक जोड़े पर शादी का खर्च है. पूरे पारदर्शिता से शादी का आयोजन कराया जा रहा है.
कांग्रेस विधायकों ने कहा- जमकर गड़बड़ी हुई है, जांच और कार्रवाई होनी चाहिए….
भावना बोहरा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के मामले में की जांच की मांग
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर BJP विधायक भावना बोहरा ने प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया. भावना बोहरा ने कोरोना काल में 5 किलो अनाज लोगों को नहीं मिलने का मामला बताते हुए जांच कराने की मांग की.
मंत्री – शिकायत नहीं आई है, जानकारी दे दीजिए. 97% लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है.
राजेश मूणत ने कहा- 5 किलो अनाज करोना के समय देना था, कई को नहीं दिया गया. कितने वंचित थे?
मंत्री- प्रश्न 23 से 25 के बीच का है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- प्रश्न 23 से 25 के बीच का है, 19 में पहुंच जाएंगे तो तत्काल कैसे जानकारी दी जाएगी.
मंत्री ने कहा- अतिरिक्त आवंटन अभी नहीं मिल रहा है.
छग में पालना योजना पर घिरी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
विपक्ष ने पालना योजना की अनियमितता पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरा है. प्रदेश में 175 पालना केंद्र चल रहे है. सरकार ने जवाब दिया 25 फरवरी तक कोई राशि खर्च नही की गई, क्योंकि 40 फीसदी राज्यांश नही मिल पाया. जब कोई व्यय नहीं हुआ तो केंद्र कैसे चल रहा. विधायक विक्रम मंडावी ने सवाल उठाया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.
सदन में गूंज महतारी वंदन योजना की राशि का मुद्दा
प्रदेश में महतारी वंदन योजना में महिलाओं को दी जाने वाली राशी को लेकर कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने सवाल पूछा. उन्होंने महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशी और बृद्धा पेंशन की राशी में अंतर को लेकर जानकारी मांगी. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा बृद्धा पेंशन और योजना की राशी में अंतर की राशी दी जा रही है. विपक्ष ने कहा घोषणा पत्र में जो कहा गया वह पूरा नहीं किया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा अंतर की राशी दी जा रही है, पहले भी इस सवाल का जबाव दिया जा चुका है.
CG Assembly Budget Session Live: दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को लेकर प्रबोध मिंज ने पूछा सवाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 16वां दिन है. प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत पदों के चिन्हांकन का मुद्दा सदन में गूंजा. भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने महिला बाल विकास मंत्री सवाल पूछा. मंत्री ने पदों के चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी होने की जानकारी दी. 21 प्रकार के दिव्यागजन के लिए चिन्हांकित पद होगा. प्रबोध मिंज ने 2016 के बाद 09 साल होने के बाद भी चिन्हांकन नहीं होने पर आपत्ति जताई. मंत्री का जवाब किसी भी प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगता है. आधे से अधिक विभागों से जानकारी आ चुकी है. जल्द से सभी विभागों से जानकारी प्राप्त होने पर कार्य पूर्ण किया जाएगा.
CG Assembly Budget Session Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 16वां दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.