Vistaar NEWS

CG Assembly Budget Session Highlights: लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक पर हुई बहस, नारेबाजी कर विपक्ष ने किया वॉकआउट

cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम था.अंतिम दिन भी सदन के अंदर अनेक मुद्दों पर गहमा गहमी देखने को मिली. इस बार के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के विधायक अपने ही मंत्रियों को घेरते नजर आए. बजट सत्र के अंतिम दिन भी वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री टंक राम वर्मा के बीच नोक जोक देखने को मिला छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 17वें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-

A view of the sea
Vistaar News Desk

लोकतंत्र सेनानी सम्मान पर दीपक बैज ने साधा निशाना

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जो लोकतंत्र को कुचल कर चल रही है. जो लोकतंत्र को अपनी जेब में रखकर चल रही है. वो लोकतंत्र सेनानी सम्मान अपने कार्यकर्ताओं को उपकृत करने के लिए कर रहे हैं.

A view of the sea
Vistaar News Desk

लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक पर बहस

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक प्रस्तुत किया. विधेयक में मीसा बंदियों को सम्मान देने के संबंध में प्रावधान है. वहीं विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. देश में आपातकाल लगाने के दौरान निर्मित परिस्थित में नेताओं की गिरफ्तारी और लोकतंत्र के दमन को लेकर मुख्यमंत्री और अजय चंद्राकर अमर अग्रवाल ने बात रखी. मुख्यमंत्री ने इस लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक को मध्य प्रदेश में भी पारित होने की जानकारी रखी. वहीं विपक्ष की ओर से चरणदास महंत और भूपेश बघेल ने इस पर इस बात पर आपत्ति की है कि राष्ट्रपति के आदेश से लगाए गए आपातकाल के विषय पर चर्चा नहीं कराने को असंवैधानिक बताया.

इमरजेंसी की बात पर भड़का विपक्ष, सदन से किया वॉकआउट

चरणदास महंत ने कहा कि मिसा बंदियों को अगर सम्मान राशि देना चाहती है तो दे पर आपातकाल की परिस्थिति पर चर्चा नहीं की जा सकती. चरणदास महंत ने सत्ता पक्ष को कंगना राणावत की इमरजेंसी फिल्म देखने की सलाह दी. महंत और बघेल ने आपात काल को औचित्यहीन बताया. विपक्ष की मांग को सभापति ने खारिज किया. सभापति ने चर्चा की अनुमति दी. विधेयक पर चर्चा से विपक्ष ने इनकार कर दिया. विधेयक पर चर्चा का विरोध करते हुए विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया.

A view of the sea
Vistaar News Desk

धान घोटाले पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

विपक्ष ने उत्पादन से अधिक धान खरीदी पर लाया स्थगन प्रस्ताव. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि किसानों की मेहनत में अफसर धूल झोंक रहे है. धान खरीदी में लगभग 13 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. उत्पादन से 36% से अधिक खरीदी हो रही है. उमेश पटेल ने कहा यह छोटा मोटा मामला नहीं है. सदन का काम रोककर इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए. स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा धान खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ. धान खरीदी पर सत्तापक्ष जवाब नहीं दे पा रहा है. विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया.

Vistaar News Desk

उत्कृष्ट विधायक और पत्रकारों के नामों की हुई घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने उत्कृष्ट सदस्यों के नाम की घोषणा की. जिसमें सत्ता पक्ष से भावना बोहरा और विपक्ष से लखेश्वर बघेल का नाम उत्कृष्ट विधायक में शामिल है.

उत्कृष्ट पत्रकारों के नामों की भी हुई घोषणा

उत्कृष्ट पत्रकारों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से योगेश मिश्रा, प्रिंट मीडिया से राकेश पांडे का नाम शामिल है.

Vistaar News Desk

सदन में उठा मस्तूरी में विद्युत विस्तारीकरण का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन मस्तूरी विधानसभा में विद्युत विस्तारीकरण का मुद्दा उठा. कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने इस पर प्रश्न पूछा. वहीं मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि – 418 ट्रांसफार्मर खराब था सभी को बदल गया है, 104 नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की है. मल्हार में 30 जून 2025 तक 132केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा.

Vistaar News Desk

नक्सल मोर्चे और नई पुनर्वास नीति पर विजय शर्मा ने दी जानकारी

नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर गृहमंत्री विजय शर्मा की प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि बीजापुर नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन में DRG, STF, बस्तर फाइटर्स ने नक्सलियों को ढेर किया. 26 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं. कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सली ढेर हुए हैं. कुल 30 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए. बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री, हथियार बरामद हुए. एक खास ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को घेरा गया फायरिंग हुई. बस्तर में सर्च ऑपरेशन चल रहे है. बीजापुर के पामेड़ से तेलंगाना जाने का वैकल्पिक रूट 90 किमी का बनाया गया है. वैकल्पिक रूट की वजह से स्थानीय लोगों को जाने की सुविधा है. कोंडापल्ली में साप्ताहिक बाजार की शुरुआत हुई है. बस्तर में 577 मोबाइल टावर लगाए गए.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नई पुनर्वास नीति की जानकारी दी

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई पुनर्वास नीति लागू है. 10 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ PM आवास दिया जाएगा. बल्क में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को डबल सहायता राशि मिलेगी. शहीद परिवार की सुनवाई IG रेंज पर हर दूसरे बुधवार को की जाएगी. वीर बलिदान योजना के तहत शहीदों की मूर्ति बनेगी. मूर्तिकारों से टेंडर होने के बाद काम शुरू होगा. पंचायत विभाग भी नक्सल आत्मसमर्पण पर काम कर रहा है. इल्वद पंचायत योजना जिला पंचायतों में लागू है. जो जिला पंचायत माओवाद मुक्त की घोषणा करेगा. उस पंचायत के एक करोड़ रुपए की विकास कार्यों की राशि स्वीकृत की जाएगी. नक्सल प्रभावित लोगों के लिए नई पॉलिसी लाई गई है. नियद नेल्ला नार योजना के तहत 25 नए कैंप खोले जाएंगे. 48 नए मतदान केंद्र बने, पहली बार 30 जगह पर तिरंगा फहराया गया.

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: बजट सत्र का आखिरी दिन, सदन कि कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

Exit mobile version