Vistaar NEWS

CG Assembly Budget Session Highlights: सदन में गूंजा भारत माला प्रोजेक्ट, सर्पदंश मुआवजे का मुद्दा, बजट पर हुई चर्चा

cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही पूरी हो गई. सदन के शुरू होते ही विपक्ष ने भारत माला प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया. इसके अलावा सर्पदंश हुई मौत के नाम पर हुए घोटाले को लेकर जानकारी मांगी गई. जिस पर मंत्री टंक राम वर्मा ने जांच के आदेश दिए है. वहीं विधायक अजय चंद्राकर सिकल सेल मरीजों के भर्ती कर इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर सवाल किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स –

A view of the sea
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही पूरी

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही पूरी

सुबह 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित

A view of the sea
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सदन में बजट पर हुई सामान्य चर्चा

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा,

बजट भाषण पर कहते हुए कहा,

विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की बात,

इसपर खड़े किए सवाल कहा,

एक भी बड़े संस्थान स्थापित किए क्या?

आपने 25 वर्ष का जिक्र कर IIT, IIM, IIIT बनाने की बात कही,

इसमें से आपकी सरकार ने कितनी बनाई,

नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा,

DMF मद पर काम को लेकर कसा तंज,

कोरबा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर जहां पर रायगढ़ यानी वित्तमंत्री के लोग आकर DMF का काम कर रहें हैं,

वहीं भूपेश की सरकार के दुर्ग और रायपुर के लोग काम करते थे…

A view of the sea
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: आवास योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में उठाया मामला

अब तक हुए 13 हज़ार आवास हुआ कम्पलीट,

बजट विकास का दर्पण होता है,

गति की दिशा ना हो तो दुर्घटना होना तय है,

5000 करोड़ से लाखों करोड़ पर पहुंच गया बजट लेकिन किसानों की मौत क्यों कर रहे हैं,

भूख से मौत हो रही है,

हमारे सत्ता संभालने समय 40 प्रतिशत गरीबी रेखा से जीवित जीवन यापन कर रहे थे लोग,

हमने किसानों को ताक़तवर बनाया,

किसानों की ऋण माफी किया,

केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगाया,

केंद्र नहीं खरीद किया छग का चावल,

आज जो किसानों को पैसा मिल रही है वह हमारी सरकार की देन है,

ज़मिलेट्स’ कोदो , कुटकी, रागी को भी हमने भाव दिया,

जो सब्जी और मक्का बॉट थे वह धान की ओर वापस हुए,

काजू प्रोसेसिंग प्लांट को पुनः हमने शुरू किया,

गौ पालन किया गोबर की खरीदी किया,

अभी गौ तस्करी बढ़ गया है, रायपुर में गऊ मांस बिक रहा है,

हमारी योजनाओं से सभी वर्गों को फायदा हुआ….

वन अधिकार पट्टा देने का काम हमने किया,

देश भर के जितने शोरूम थे सब शटर डाउन हो रहे थे,

Covid काल मे हमने यह होने नही दिया,

हमने जमीन अधिकार दिया,

ननकी राम कंवर ने 6 महीने में नक्सल समाप्त करने की बात कही थी लेकिन अबतक खत्म नही हुआ,

बस्तर फाइटर को जिले में बांटने किया आग्रह,

1996 के बाद पहली बाद 96 लाख करोड़ रुपये डूब गए,

अमृतकाल की बात करते हैं,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सदन में सवालों का जवाब नहीं मिलने पर विक्षप की नाराजगी, अजय चंद्राकर ने दिया जवाब

मामले मे विधायक अजय चंद्राकर का बयान

सदन चल रहा हो तो सदन सर्वोच्च.

अध्यक्ष महोदय ने एक महीने पहले व्यवस्था दी थी.

इस व्यवस्था में दूसरी व्यवस्था देने पड़ी, जो उचित नहीं है.

जो व्यवस्था आसंदी से आती है, उसका पालन हम सबको करना चाहिए.

विधानसभा प्रदेश के सर्वोच्च पंचायत है उनके गरिमा का सवाल है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज के फॉर्च्यूनर इनोवा जुगाड़ ना करने वाले आरोप पर कहा

अभी मौसम बदल रहा है, बसंत से गर्मी की ओर जा रहे हैं.

टंपरेचर थोड़ा-थोड़ा बढ़ रहा है.

दीपक बैज को प्रासंगिक बना रहना है, चुनाव आ रहा है चुनाव में आरोप लगाने का काम कांग्रेस ने उनको सौप रखा है.

हार मत स्वीकार कीजिए.

खिलाड़ी भावना से आरोप लगाना है, वैसे खिलाड़ी भावना से आरोप लगा रहे हैं.

बहुत जगह कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है.

कांग्रेस कौन सी स्थिति में प्रदेश में पहुंच चुके यह दिख रहा है.

सिकलसेल को लेकर ध्यानाकर्षण को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा.

सिकल सेल संस्थान सम्पूर्ण रूप से अच्छा बने.

छत्तीसगढ़ के गरीबों में उसको लेकर जागरूकता है.

छत्तीसगढ़ में सबसे अच्छा इलाज संपादित हो सके इसके लिए छत्तीसगढ़ के संस्थान बने है

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सर्पदंश से हुई मौत और मुआवजे पर बहस जारी

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा

सर्पदंश से जुड़ा मुआवजे का घोटाला समझ आ रहा है

प्राकृतिक मौत को अप्राकृतिक रूप में तब्दील कर दिया गया है

सर्पदंश से करोड़ों रुपए का मुआवजा घोटाला किया गया है: शुक्ला

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का यह अद्भुत नमूना है: शुक्ला

दस्तावेजी हेरफेर कर पैसे का बंदरबांट किया गया: शुक्ला

छत्तीसगढ़ के साथ छलावा करने का काम किया गया

कलेक्टर की जांच चपरासी नहीं कर सकता: विधायक शुक्ला

सदन में सचिव स्तरीय जांच की मांग की गई है: विधायक शुक्ला

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: अजय चंद्राकर ने सिकल सेल मरीजों इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर पूछा सवाल

अजय चंद्राकर ने कहा – सिकल सेल संस्थान कब बना ,सेप अप कितने का स्वीकृत है, ड्रा और विशेषज्ञ कितने है.

स्वास्थ्य मंत्री – 180 सेट अप है , 127 कार्यरत है, 4 डाक्टर कार्यकर्त है 2 विशेषज्ञ है

अजय चंद्राकर -रिक्त पदो पर भर्ती कब तक होगी,कितने मशीन उपलब्ध है ,मशीन संचालन के लिए व्यक्ति है,

मंत्री – चार मशीन उपलब्ध है , मानव संसाधन भी वहां उपलब्ध है ,

प्रति दिन जाँच चालू है, 9 तकनीशियन उपलब्ध है इसके लिए,

चंद्राकर- खुद का भवन है की नहीं अगर है तो कितनी है,

आर्थिक अनियमितीता की जानकारी मिली है संस्था मे क्या, मिली है तो जांच होगी क्या?

अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई है, आपके पास कोई ऐसी जानकारी है तो परीक्षण कर जाँच किया जाएगा,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सर्पदंश से मौत के मामले में मुआवजा घोटाला

भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में उठाया मामला,

विधायक का आरोप- अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ करोड़ों का घोटाला

विधायक ने कहा- कलेक्टर की जाँच बाबू नहीं कर सकता, सचिव स्तर पर हो जाँच,

सदन में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की जाँच की घोषणा

सर्पलोक जशपुर में सर्पदंश से मात्र 96 लोगों की मौत हुई,

बिलासपुर में सर्पदंश से 431 लोगों की मौत हुई,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: वनमण्डल रायपुर में स्वसहायता समूह के नाम पर करोड़ों का घोटाला

विधायक शेषराज हरिवंश ने पूछा वनमण्डल रायपुर में स्वसहायता समूह उपस्थित नहीं है

महिला समूह के आड में 50 लाख से 1 करोड़ का घोटाला किया जाता है

यह वन अधिकारी की जानकारी में होता है

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा सदस्य को जानकारी उपलब्ध करा दिया गया है

वर्तमान में कोई योजना संचालित नहीं है

कविता प्राण लहरें ने भिलाईगढ़ में मिडिल हाई स्कूल में शासकीय लैपटॉप दिया गया था जिसे बाद में वापस मांग लिया गया था कुछ विद्यालयों को निरस्त करने का आदेश क्यों दिया गया

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा – 2019- 20 में समग्र शिक्षा के अनुरूप लैपटॉप और कम्प्यूटर लगाया गया था

71 हायर सेकेंडरी और है स्कूल में लगाया गया था

बाद में शासन के आदेशानुसार छात्रों की संख्या अनुरूप 99 स्कूलों में स्थानांतरित किया गया

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सदन में गूंजा अमलीडीह की शासकीय भूमि के आबंटन का मामला

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया मामला

कौशिक ने पूछा- जमीन आबंटन निरस्त होने का कारण क्या है?

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- मंत्रिमंडल में नियम में बदलाव की वजह से आबंटन निरस्त कर दिया गया था.

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा भूमि रिकॉर्ड में किसके नाम पर है?

राजस्व मंत्री ने कहा- रिकॉर्ड में भूमि शासन के नाम पर ही दर्ज है. कलेक्टर द्वारा डिमांड लेटर दिया ही नहीं गया था,

भाजपा विधायक ने कहा- सरकारी जमीन में बंदरबाँट की गई है. यह सिर्फ़ एक प्रकरण नहीं है. मंत्री सदन में असत्य कथन कर रहे हैं.

भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मेरी ही शिकायत पर रामा बिल्डकॉन को आबंटित जमीन निरस्त की गई थी, लेकिन सदन में दिये गए जवाब में रिकॉर्ड में जमीन बिल्डकॉन के नाम पर ही दर्ज दिख रहा है.

मंत्री ने कहा- निरस्त कर दिया गया है

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: बालोद में केज कल्चर अनुदान राशि में अनियमितता का मुद्दा उठाया

कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने कहा

अधिकारी के पत्नी के नाम पर 19 लाख रु जारी हुआ

स्वीकृत अनुदान राशि में अनियमितता की गई

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की जांच की घोषणा

अधिकारी की पत्नी को प्राप्त अनुदान मामले की जांच होगी

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सदन में गूंजा भारत माला प्रोजेक्ट का मुद्दा

प्रश्नकाल में पहला प्रश्न भारतमाला परियोजना में प्रभावितों को मुआवजा में गड़बड़ी से जुड़ा हुआ.

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद मुझे प्रश्न का उत्तर अभी आधे घंटे पहले मिला, इसे इतना देर में पढ़ा भी नहीं जा सकता, जबकि पिछले हफ्ते का ही प्रश्न था जिसे आज के लिए लेना तय किया गया है.

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी इसे व्यवस्था का प्रश्न बताते हुए नेता प्रतिपक्ष का दिया साथ

जिसपर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने की टिप्पणी. आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-

अत्यंत खेद जनक है. संसदीय कार्य मंत्री को निर्देशित करता हूँ कि सभी अधिकारियों को निर्देशित करें कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख कर उत्तर मुहैया कराया जाए. अगले हफ़्ते के पहले प्रश्न के तौर पर इसे लिए जाएगा…

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन, कार्यवाही शुरू

Exit mobile version