Vistaar NEWS

CG Assembly Budget Session Highlights: महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉक आउट

cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही पूरी हुई. वहीं सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 तक के लिए स्थगित किया गया. प्रश्नकाल में धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा गूंजा. वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष ने इसकी पात्रता और गड़बड़ियों के जांच की जानकारी मांगी. वहीं मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने इसका जवाब दिया पर इससे संतुष्ट न होकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया. वहीं कल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया. 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ के इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए 10 नई योजनाओं का ऐलान किया है. इसमें प्रदेश की सभी 14 नगर निगमों में उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, पिछड़े इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना और मुख्यमंत्री परिवहन योजना जैसी नई योजनाएं शामिल हैं. वहीं आज सदन में राशनकार्ड में हुए परिवर्तन को लेकर सवाल पूछे गए. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स –

A view of the sea
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: बजट सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 तक के लिए स्थगित

बजट सत्र के 6वें दिन की कार्यवाही पूरी

कल सुबह 11 तक के लिए स्थगित

A view of the sea
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: बजट सत्र के 6वें दिन की कार्यवाही जारी

सदन की कार्यवाही जारी, हो रही सामान्य चर्चा

A view of the sea
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित

बजट आय व्यवक पर सामान्य चर्चा.

वित्त मंत्री की अनुपस्थिति की वजह से विपक्ष ने चर्चा से भाग लेने से किया इंकार

कहा- वित्त मंत्री सदन मे नहीं है उपस्थित कैसे होगी चर्चा.

पहले बुलाए सदन मे फिर होगी चर्चा, जब आयें तब बुलवा लीजिएगा.

विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट.

सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित..

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने किया वॉक आउट

महिला बाल विकास मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉक आउट

60 वर्ष से अधिक उम्र की माता बहनों को दी जा रही राशि की माँगी थी जानकारी,

पेंशन की राशि और महतारी वंदन योजना की जारी हो रही राशि को लेकर मांगी जानकारी,

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने सदन में दी जानकारी,

60 वर्ष से अधिक उम्र की माताओं बहनों को दी जा रही अंतर की राशि,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: सत्र के 6वें दिन सदन में गूंजा महतारी वंदन का मुद्दा

महिला एवं बालविकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा

महतारी वंदन पर विपक्ष के सवाल को जानकारी से अवगत कराया गया है

सरकार ने विपक्ष को आइना दिखाया: लक्ष्मी रजवाड़े

कांग्रेस सरकार निकम्मी रही जिसने वादे पूरे नहीं किए: मंत्री राजवाड़े

विधवाओं को पूरा पैसा जा रहा है: मंत्री राजवाड़े

पेंशन में कटौती नहीं हो रही सरकार अंतर की राशि दे रही है: मंत्री राजवाड़े

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने लगाया महतारी वंदन पर सवाल

सदन में मंत्री के जवाब पर विधायक उमेश पटेल ने कहा

महतारी वंदन योजना में जांच कब कब हुई पूछा था

महिला एवं बालविकास मंत्री के पास से जवाब नहीं आया: उमेश पटेल

छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के साथ छलावा कर रही है

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: विपक्ष ने उठाया धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा

कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने उठाया अनियमितता का मुद्दा

अमानक बारदानों को लेकर विधायक ने की कार्रवाई की मांग

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, मैंने स्वयं जाकर जांच की है

सदन को गुमराह किया जा रहा है, विधायकों की समिति से जांच करा ली जाए

कब तक नेता प्रतिपक्ष और विधायक सदन में झूठे कहलाएंगे

सदन की समिति मामले की जांच कर ले

मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: प्रश्नकाल में गूंजा राशनकार्ड में परिवर्तन का मामला

भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने उठाया मुद्दा

बेलतरा विधानसभा के कार्डों के संबंध में मांगी जानकारी

मंत्री दयालदास बघेल ने दी जानकारी

वर्ष 2022 से 2025 तक APL कार्ड को BPL में नहीं बदला गया

भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा

57 BPL कार्ड ऐसे हैं जो सक्षम लोगों के हैं, कभी आवेदन भी नहीं दिया

अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए APL कार्ड को BPL में बदल दिया

विधायक सुशांत शुक्ला ने फर्जी कार्ड बनाने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मंत्री दयालदास बघेल ने कहा अगर कोई भी साक्ष्य है तो जांच कराई जाएगी

बेलतरा विधानसभा में APL से BPL में बदले कार्डों की जांच होगी

मंत्री दयालदास बघेल ने की सदन में जांच की घोषणा

भाजपा विधायक के प्रश्न पर मंत्री ने की जांच की घोषणा

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session Live: विधानसभा बजट सत्र का छठवां दिन, कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू

Exit mobile version