CG Assembly Budget Highlights : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. गुरुवार को सत्र के तीसरे दिन सदन में जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठा. इसके अलावा ध्यानाकर्षण के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य तीखे सवाल करते नजर आए. 24 फरवरी से शुरू हुए इस सत्र में PHE, अमृत मिशन योजना और भुईयां पोर्टल का मुद्दा गूंजा. सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपने ही मंत्रियों को घेरा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को सदन में अनूपुरक बजट पारित हुआ था. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-
CG Budget Session LIVE Updates: विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
CG Budget Session LIVE Updates: राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा जारी
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा –
बीजेपी धर्म की राजनीति करती है
हज के लिए सब्सिडी मिलती है उसको क्यों बंद नहीं करते तीसरी बार सरकार बनी है आपकी
आस्था के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाएंगे आप
राम का ननिहाल है माता का मंदिर बनवाया
सभी भाजपा के नेताओं को आमंत्रित किया गया था कोई नहीं गया.
उमेश पटेल ने बीजेपी को दी चुनौती कहां मेरे पास 5 दिन के लिए तोता रहेंगे तो सबको अंदर कर दूंगा
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कहा 5 साल बाद पता चलेगा
केदार कश्यप ने कहा इधर से आलू निकलते हैं उधर से सोना उसको समझा दीजिएगा.
उमेश पटेल ने बीजेपी विधायकों को चुनौती देता हूं ओपन डिबेट करिए मेरे साथ
CG Assembly Session LIVE Updates: कांग्रेस के झगड़े पर भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह का टिप्पणी
कहा- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है आप यकीन नहीं कर रहे है.
केजरीवाल आपके साथ चुनाव लड़ने के लिए मना किया है.
हम दरिया है हमको हुनर मालूम है
जहां से जायेंगे दरिया बन जाएंगे
सीएम साय नबहुत भले आदमी हैं.
पिछली सरकार को कौन चलाता था?
शराब की तस्करी कौन करता था?
एक उंगली उठाओगे तो तीन उंगली आपकी तरफ उठाएंगे.
CG Assembly Budget Session LIVE Updates: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
विधायक धरमजीत सिंह ने कांग्रेस पर उठाया सवाल
कांग्रेस आईसीयू में कोमा में है
सभी जगहों पर कांग्रेस का हार हो रही है
हज के लिए सरकारी पैसा जाती है तो कांग्रेस को आपत्ति नहीं होती
हज वालों के भरोसे कांग्रेस राजनीति कर रहे हैं
महाकुंभ में जाने के लिए कांग्रेस को आपत्ति है
चर्चा के दौरान बलौदाबाजार अग्निकांड को लेकर सदन हुआ गर्म
विधायक रामकुमार यादव ने जैतखंभ पर जांच की कही बात
जैतखंभ को तोड़ने वाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले को जेल भेज रहे हैं
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के तरफ से सदन के अंदर लगे जय सतनाम के नारे
CG Assembly Budget Session LIVE Update: सदन में राजस्व मामलों में लगा ध्यान आकर्षण
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा
छग में करीब एक लाख 46 हजार राजस्व प्रकरण लंबित है
गांव के किसान, ग्रामीण सभी प्रभावित हैं
राजस्व प्रकरण के लंबित होने में किसी पर कार्रवाई नहीं हुई
कार्रवाई का आश्वासन मंत्रियों ने भी नहीं दिया है
राजस्व के पूरे सिस्टम में सुधार की आवश्यकता है
CG Assembly Budget Session LIVE Updates: सदन के अंदर सत्ता पक्ष के विधायक अपने मंत्रियों को घेर रहे हैं
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान- मंत्री की कोई तैयारी नहीं है
सावित्री मंडावी ने जिस तरीके से प्रश्न पूछा था 355 गांव में नल कनेक्शन लग गया है ,लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसा नहीं है
संतोष जनक जवाब मंत्री ने दिया नहीं. पूरे प्रदेश में ऐसी स्थिति है
नल-जल विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है
एक विभाग से विधायकों को तीन बार सवाल करना पड़ रहा है
सत्ता पक्ष की विधायक असंतुष्ट है तो समझ जाइए विभाग का की स्थिति क्या है?
CG Assembly Budget Session LIVE: सदन में गूंजा राजस्व के लंबित मामलों का मुद्दा
सदन में गूंजा राजस्व के लंबित मामलों को लेकर विधायक अजय चंद्राकर, उमेश पटेल, शकुंतला पोर्ते ने ध्यानाकर्षण के ज़रिए सवाल पूछा
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- भुईंया पोर्टल भी लगता है, कि किसानों को परेशान करने के लिए बनाया गया है. 35 फीसदी डाटा की गलत एंट्री की है.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि- भू अभिलेख में त्रुटि सुधार का अधिकार एसडीएम और तहसीलदार के पास है. पूर्व सरकार ने इसे एसडीएम तक सीमित कर दिया था. नए संशोधन में यह अधिकार अब तहसीलदार को भी दी गई है. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन से अपनी जमीन संबंधित जानकारी देख सकता है. राज्य में 1 लाख 49 हज़ार 479 राजस्व प्रकरण लंबित है.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- लोक सेवा गारंटी अधिनियम का राजस्व विभाग पालन नहीं कर रहा है. लोक सेवा अधिनियम का पालन नहीं करने पर कितने अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- लंबित प्रकरण में अपील करने पर सुनवाई होगी. लम्बित प्रकरणों की संख्या बढ़ी है. बजट सत्र के बाद राजस्व पखवाड़ा चलेगा. लंबित प्रकरणों की सुनवाई होगी.
अजय चंद्राकर ने पूछा- भुईया पोर्टल में होने वाली त्रुटि कौन सुधारता है?
राजस्व मंत्री ने कहा- पोर्टल का संचालन एनआईसी करता है. त्रुटि सुधारने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त है.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- भुईया पोर्टल में होने वाली त्रुटि को सुधारने के लिए समयसीमा सात दिनों की है लेकिन इसे सुधारा नहीं जा रहा है. भुईया पोर्टल क्या भगवान भरोसे है? चंद्राकर ने पूछा- राजस्व प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद क्या कार्रवाई की गई?
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- राजस्व प्रकरणों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था.
अजय चंद्राकर ने कहा- राजस्व प्रकरण निपटाने के लिए एक भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. भुईया पोर्टल की त्रुटि भी तीन-चार महीने तक नहीं सुधारी जा रही है. एनआईसी से मिलकर आनलाइन त्रुटि करवाई जाती है.
स्पीकर डॉक्टर तमन सिंह ने कहा- लंबित राजस्व प्रकरणों के लिए यह सुनिश्चित कि जाए कि कार्ययोजना बनाकर विभाग काम करे.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पूछा- राजस्व प्रकरणों को लेकर किसानों की अपील के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है. एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. अकलतरा में तहसील कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की है.
CG Assembly Budget Session LIVE: सदन में भूपेश बघेल ने मंत्रियों की तैयारी पर उठाए सवाल
सदन के अंदर सत्ता पक्ष के विधायक अपने मंत्रियों को घेरा
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री की कोई तैयारी नहीं है
सावित्री मंडावी ने जिस तरीके से प्रश्न पूछा था
355 गांव में नल कनेक्शन लग गया है लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसा नहीं है
संतोष जनक जवाब मंत्री ने दिया नहीं
पूरे प्रदेश में ऐसी स्थिति है
नल जल विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है
एक विभाग से विधायकों को तीन बार सवाल करना पड़ रहा है
सत्ता पक्ष की विधायक असंतुष्ट है तो समझ जाइए विभाग का की स्थिति क्या है?
CG Assembly Budget Session LIVE: विधायक मोतीलाल साहू ने अमृत मिशन योजना के अधूरे कामों को लेकर उठाए सवाल
भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने उठाया राजधानी में अमृत मिशन योजना का मुद्दा
मोती लाल साहू ने लगाया आरोप
निगम क्षेत्र में अमृत मिशन का कार्य अधूरा
योजना का हाल बुरा, काम अधूरे हैं, लेकिन पूर्ण बता दिया गया
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का जवाब
अमृत मिशन योजना फिर से सर्वे करवा लिया जाएगा
भाजपा विधायक राजेश मूणत का आरोप अमृत मिशन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है
CG Assembly Budget Session LIVE: अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन को लेकर पूछा सवाल
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्रोत विहीन स्थानों की जानकारी मांगी?
पीएचई मंत्री अरुण साव ने बताया – 653 स्रोत विहीन गांव हैं.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- चार महीने पहले मुझे इसकी विस्तृत जानकारी देने की बात मंत्री ने कही थी, लेकिन आज तक जवाब नहीं दिया गया. कितने गांव में जल स्रोत नहीं है? कितने गांवों में पाइपलाइन और टंकी बनाई गई है?
पीएचई मंत्री ने कहा कि- हर स्कीम में स्रोत आइडेंटिफ़ाई था. 653 गांवों में पाइपलाइन और टंकी बनाई गई है. ग्राम सभा ने अनुमोदन किया है. अप्रैल 2023 में हैंडपंप का टेंडर हुआ. इसके बाद काम का विश्लेषण कर एक साथ सरकार ने छह एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया था.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- जब डीपीआर बनाया गया तब जल स्रोत नहीं पाया गया था.
मंत्री अरुण साव ने कहा- हर एक डीपीआर में जल स्रोत चिन्हांकित था.
अजय चंद्राकर ने कहा- डीपीआर में जल स्रोत नहीं होने के बाद भी पाइपलाइन बिछाई गई. टंकी बनाई गई. यह खुला करप्शन है. क्या उन अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी?
पीएचई मंत्री अरुण साव ने कहा- किसी भी ठेकेदार का 70 फीसदी काम नहीं होने की स्थिति में राशि का भुगतान नहीं होगा. जल स्रोत के मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
CG Assembly Budget Session LIVE: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने प्रदेश में बंद पड़े इंडक्शन फर्नेस का उठाया मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने पूछा – जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक कितने उत्पादन केंद्र बंद हुए?
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा- पाँच उद्योग बंद हुए हैं. सरकार की योजना अनुरूप अनुदान दिया गया था. वित्तीय कारणों की वजह से उद्योग बंद हुए हैं. 2023 में कांग्रेस शासन काल के दौरान 18 उद्योग बंद हुए थे और बीते पाँच साल में 27 उद्योग बंद हुए हैं.
डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा- सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर पंडरिया में शक्कर कारखाना शुरू हुआ था. 28 फ़रवरी को इसे बंद कर दिया गया क्यूंकि गन्ने का भुगतान नहीं किया गया. भोरमदेव का शक्कर कारखाना और बालोद का शक्कर कारखाना भी बंद कर दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने एक रिवॉल्विंग फण्ड बनाया था जिससे भुगतान होता है. यदि कारखाने इस तरह से बंद होते रहे तो कैसी औद्योगिक नीति बना रहे हैं. उद्योग बंद होने पर कारखाना अधिनियम में मुआवजा देने का प्रावधान है. क्या मजदूरों को मुआवजा का भुगतान किया गया है?
उद्योग मंत्री लखन देवांगन ने कहा- मजदूरों को मुआवजा नहीं दिया गया है. श्रम अधिनियम के अनुसार मजदूरों के भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी. जो नियम में होगा वैसा किया जाएगा
CG Assembly Budget Session LIVE: विधायक गोमती साय ने जल जीवन मिशन को लेकर पूछा सवाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन
भाजपा विधायक गोमती साय ने पत्थलगांव क्षेत्र में जल जीवन मिशन को लेकर पूछा प्रश्न
अधूरे कार्य, देरी पर ठेकेदार पर कार्रवाई का पूछा प्रश्न
विभागीय मंत्री अरुण साव का जवाब,
कहा – जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर सरकार गंभीर है
19656 गांव को सम्मिलित कर योजना बनाई गई है
2024 तक योजना निर्धारित थी लेकिन सरकार ने इसे 2028 तक बढ़ाया है
80.03 फीसदी नल कनेक्शन हो चुका है
ट्यूबेल खनन 2023 से शुरू हुआ है अभी तक आधा खनन हो चुका है
2711 पानी टंकियों का निर्माण किया गया है
351 ठेकेदार का कार्य निरस्त किया है ,
15 ठेकेदारों को बाहर किया गया है,
विस्तृत जवाब पर अध्यक्ष ने जवाब को संतुष्ट बताया
विधायक ने लंबित कार्य के लिए समयसीमा तय करने की मांग की
मंत्री ने पूरी ताकत से कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया,
CG Assembly Budget Session LIVE: विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन
बजट सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू