Vistaar NEWS

CG Budget Session: अपनी ही सरकार के खिलाफ विधायकों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सदन में गूंजा अमृत मिशन योजना का मुद्दा

CG Assembly Budget Session

राजेश मुणत और डिप्टी सीएम अरुण साव

CG Assembly Budget Session: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. जहां बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन और विधायक मोतीलाल साहू ने अमृत मिशन योजना के अधूरे कामों को लेकर अपने ही मंत्री से सवाल पूछे. वहीं विधायक राजेश मूणत ने अपनी ही सरकार पर घेरा और अमृत मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

निगम क्षेत्र में अमृत मिशन योजना का कार्य अधूरा – मोतीलाल साहू

सदन में बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने राजधानी में अमृत मिशन योजना का मुद्दा उठाया, मोतीलाल साहू ने आरोप लगाया कि निगम क्षेत्र में अमृत मिशन का कार्य अधूरा है, योजना का बुरा हाल है, काम अधूरे हैं, लेकिन पूर्ण बता दिया गया.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh को लेकर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- यह तो ‘सरकारी’ कुंभ चल रहा था

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा अमृत मिशन योजना – राजेश मूणत

वहीं बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने अमृत मिशन योजना को लेकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. वहीं इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि अमृत मिशन योजना को लेकर फिर से सर्वे करवा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें CG Assembly Budget Session LIVE: बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू, विधायक अजय चंद्राकर ने डिप्टी सीएम से पूछे सवाल

जल जीवन मिशन के अधूरे काम पर अजय चंद्राकर ने उठाए सवाल

अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल पूछा. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्रोत विहीन स्थानों की जानकारी मांगी? इस पर पीएचई मंत्री अरुण साव ने बताया कि 653 स्रोत विहीन गांव हैं.

फिर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- चार महीने पहले मुझे इसकी विस्तृत जानकारी देने की बात मंत्री ने कही थी, लेकिन आज तक जवाब नहीं दिया गया. कितने गांव में जल स्रोत नहीं है? कितने गांवों में पाइपलाइन और टंकी बनाई गई है?

पीएचई मंत्री ने कहा कि- हर स्कीम में स्रोत आइडेंटिफ़ाई था. 653 गांवों में पाइपलाइन और टंकी बनाई गई है. ग्राम सभा ने अनुमोदन किया है. अप्रैल 2023 में हैंडपंप का टेंडर हुआ. इसके बाद काम का विश्लेषण कर एक साथ सरकार ने छह एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया था.

Exit mobile version