Vistaar NEWS

CG Assembly: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, Congress विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR का मुद्दा उठा, विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी

CG Assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा


CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यावाही शुरू हो गई है. आज प्रश्नकाल में आश्रम छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजा. वहीं कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR पर भी विक्षप ने हंगामा किया और सदन 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR, विपक्ष ने सदन में किया हंगामा

सदन में आज कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, हत्या, लूट, बलात्कार के विषय पर चर्चा और कार्रवाई के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव दिया. स्थगन को ग्राह्य करके चर्चा कराने की मांग की गई. पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने स्थगन का समर्थन किया, और कहा कि पुलिस का आत्मबल गिरा हुआ है. पुलिस काम नही कर पा रही है. स्थगन पर चर्चा होनी चाहिए. उमेश पटेल ने विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR का मुद्दा उठाया जिस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई और स्थगन पर सदन में हंगामा हुआ. वहीं इस पक्ष-विपक्ष के विधायक खड़े होकर नारेबाजी की. सदन 5 मिनट के लिए स्थगित की गई.

तोड़-फोड़ के लिए लोगों को उकसाती नजर आई थी विधायक

बता दें कि सारंगढ़ के विधायक उत्तरी जांगड़े के ऊपर पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में FIR दर्ज किया गया है. दरअसल 11 दिसंबर को सारंगढ़ में कांग्रेस की एक रैली थी. इसी रैली में संबोधन के दौरान उत्तरी जांगड़े ने बलौदा बाजार की तरह  कलेक्टर कार्यालय में तोड़ फोड़ की बात कही थी और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें- Narayanpur में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, DRG के दो जवान घायल

आश्रम छात्रावासों में बच्चों की मौत का गूंजा मुद्दा

वहीं प्रश्नकाल में आश्रम छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजा. इसे लेकर विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल किया. जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 महीनों के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई. जिसमें सड़क दुर्घटना, बुखार, सिकल सेल के साथ कई अन्य मौत के कारण है, वहीं की छात्रों की मलेरिया की वजह से भी मौत हुई. इस पर जो विभागीय कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी दी गई.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई – रामविचार नेताम

इस पर लखेश्वर बघेल ने कहा कि अफसर गलत जानकारी दे रहे हैं, प्रदेश में 25-30 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई है, वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आपके द्वारा रखे गए अफसर ही काम कर रहे हैं, हमने सभी कलेक्टरों को रखरखाव बेहतर करने निर्देश दिया है. हम किसी दोषी को बचाने वाले नहीं हैं, जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

Exit mobile version