Vistaar NEWS

CG Assembly: साय सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में ध्वनिमत से पारित

CHhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी

CG Assembly: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 805 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया.

मंगलवार को पेश हुआ था अनुपूरक बजट

बता दें कि मंगलवार 17 दिसंबर को विधानसभा में 805 करोड़, 71 लाख, 74 हजार, 286 रुपए का अनुपूरक बजट विभिन्न मदों के लिए पेश किया था. उस पर लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत से द्वितीय अनुपूरक बजट पारित हुआ.

ये भी पढ़ें- CG Assembly: साय सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में ध्वनिमत से पारित

चरण दास महंत ने किया बजट का विरोध

इससे पहले विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बजट का विरोध करते हुए कहा था कि, इसमें सबका साथ सबका विकास नहीं दिख रहा है. इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने PM आवास के लिए पैसा नहीं दिया, क्योंकि उसमें PM का नाम था.

Exit mobile version