Vistaar NEWS

CG Budget Session: सर्पदंश से मौत पर मुआवजे का खेल, BJP विधायक ने लगाया घोटाले का आरोप, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

CG News

MLA सुशांत शुक्ला और मंत्री टंक राम वर्मा

CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 7वें दिन विधानसभा में सर्पदंश से होने वाली मौतों पर मुआवजे का मुद्दा गूंजा. मुआवजे के नाम पर अधिकारियों ने करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया. वहीं सदन में भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला के लगाए गए आरोप पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच की घोषणा की.

सर्पदंश के मुआवजे पर करोड़ों का घोटाला

विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में सर्पदंश से मौत के मामले में मुआवजे को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि कलेक्टर की जाँच बाबू नहीं कर सकता, सचिव स्तर पर जांच हो. सर्पलोक जशपुर में सर्पदंश से मात्र 96 लोगों की मौत हुई, वहीं बिलासपुर में सर्पदंश से 431 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- CGPSC ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, 10 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड, जानें कब होगी परीक्षा

ये कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना

सुशांत शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का यह अद्भुत नमूना है दस्तावेजी हेरफेर कर पैसे का बंदरबांट किया गया. छत्तीसगढ़ के साथ छलावा करने का काम किया गया. सदन में सचिव स्तरीय जांच की मांग की गई है.

मंत्री ने दिए जांच ने आदेश

वहीं सदन में सुशांत शुक्ला के इस सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जवाब दिया. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की घोषणा की है.

Exit mobile version