Vistaar NEWS

CG Civil Judge Result: बच्चा संभालते हुए श्वेता दीवान ने सिविल जज परीक्षा में किया टॉप, दूसरे नंबर पर रहीं महिमा शर्मा

CG Civil Judge Resul

श्वेता दीवान

CG Civil Judge Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जिसमें श्वेता दीवान ने टॉप किया है. बता दें कुल 49 पदों हेतु परीक्षा ली गई थी. 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिए गए.

बच्चा संभालते श्वेता दीवान किया टॉप

सिविल जज परीक्षा में टॉप करने वाली श्वेता दीवान का छोटा सा बच्चा भी है. परीक्षा की तैयारी के दौरान 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. श्वेता दीवान के टॉप करने पर घर वाले काफी खुश है.छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. लिखित परीक्षा के बाद 151 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- CG News: अबूझमाड़ में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 बजे से हो रही फायरिंग

टॉप-10 की लिस्ट में 7 लड़कियां शामिल

छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. लिखित परीक्षा के बाद 151 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया.

साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है. जिसके अनुसार प्रथम स्थान पर श्वेता दीवान है. दूसरे स्थान पर महिमा शर्मा, तीसरे स्थान पर निखिल साहू, चौथे स्थान पर प्रीय दर्शन गोस्वामी, पांचवे स्थान पर आयुषी शुक्ला, 6 वें स्थान पर भामिनी राठी, सातवें स्थान पर नंदिनी पटेल, आठवें स्थान पर आरती ध्रुव, 9 वें स्थान पर अदिति शर्मा, दसवें स्थान पर द्विज सिंह सेंगर हैं. चयन सूची के साथ अनूपूरक सूची भी जारी की गई है. अभ्यर्थी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर इसकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Exit mobile version