CG Festival: आज छत्तीसगढ़ में छेरछेरा त्योहार मनाया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों, गांवों में छोटे बच्चे घर-घर जाकर धान मांग रहे है. वहीं लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. सीएम विष्णु देव साय ने भी प्रदेशवासियों को ‘छेरछेरा पर्व’ की शुभकामनाएं दी है.
धूमधाम से मनाया जा रहा ‘छेरछेरा’ का पर्व
पूरे प्रदेश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ दान का महापर्व छेरछेरा मनाया जा रहा है. सुबह से छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी टोली बनाकर धान मांग रहे है. छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेर हेरा के नारे से गांवों की गलियां गूंज रही है. ढोल-नगाड़ों सहित मादर की थाप के साथ डंडा नाच कर युवाओं की टोली लोगों के घर पहुंच रही है. लोगों के घरों में ठेठरी, खुरमी जैसे विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान बनाए जा रहे है.
ये भी पढ़ें- Raipur Murder: 3 सगे भाइयों ने मिलकर की युवक की हत्या, पड़ोसी ने बताई सच्चाई
CM विष्णु देव साय ने दी छेरछेरा की बधाई
सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश वासियों को छेरछेरा पर्व की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते लिखा कि छेरछेरा तिहार दान-पुन के परब हरय। हमर छत्तीसगढ़ म दान के बहुत पुराना परंपरा हवय. संगवारी हो, हमर परंपरा ल हमन ल सहेज के रखना हे.
जानिए क्या है छेरछेरा पर्व?
इस पर्व को लेकर मान्यता है कि, आज के दिन किसान अपने खेत की फसल को घर में बने भंडार गृह में रख लेता है और खेती-किसानी से निवृत हो जाता है. ऐसे में इस त्योहार को छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि का त्योहार माना जाता है. बच्चे इस त्योहार को किसानों के घर जाकर मांग कर छेरछेरा मांगते हैं. बदले हुए प्रदेश में भले ही किसान समर्थन मूल्य में शासन को धान बेच रहा है, लेकिन यह तीज त्योहार आज भी परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं.