CG IPS Transfer: कानून व्यवस्था को लेकर साय सरकार सख्त है, वहीं व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य शासन ने चार जिलों के SP का तबादला आदेश जारी किया है. जिसमें रायपुर (Raipur) एसपी संतोष सिंह को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया है. उनकी जगह पर लाल उमेद को रायपुर का SP बनाया गया है. इसी तरह कोरिया SP सूरज सिंह परिहार को CAF 14वीं बटालियन बालोद का कमांडेंट बनाया गया है.
इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के अफसर हरीश राठौर को SP मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. हरीश राठौर सेनानी VIP बटालियन माना रायपुर में पदस्थ थे. गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे ने आदेश जारी किया है.
इन चार IPS का हुआ तबादला, आदेश जारी
1. संतोष कुमार सिंह, (भापुसे-2011) पुलिस अधीक्षक, रायपुर को तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ करता है.
2. लाल उम्मेद सिंह, (भापुसे-2011) पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा, रायपुर को तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है.
ये भी पढ़ें- CG News: अबूझमाड़ में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 बजे से हो रही फायरिंग
3. सूरज सिंह परिहार, (भापुसे-2015) पुलिस अधीक्षक, कोरिया को तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त सेनानी, 14 बटालियन, धनोरा जिला बालोद के पद पर पदस्थ करता है.
4. रवि कुर्रे, (भापुसे) सेनानी, 18 बटालियन, मनेन्द्रगढ को तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पुलिस अधीक्षक, कोरिया के पद पर पदस्थ करता है .
