CG Liqour Scam: छत्तीसगढ़ में सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शुक्रवार को ईडी के समक्ष पेश हुए. 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक के इस शराब घोटाले में ईडी ने पहले ही कई लोगों की गिरफ्तारी कर रखी है. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर सिंहदेव ने कहा कि अब “दुनिया” कैसे चल रही सबको पता है, बस तरीका बदला है.
TS सिंहदेव ने ED पर उठाए सवाल
उस पर भी ED को कार्रवाई करना चाहिए, चुन चुनकर ही कार्रवाई ही क्यों? अब ED की विश्वसनीयता ही खत्म हो गई है. सत्ता पक्ष के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों को छोड़कर कार्रवाई कर रही है, अब ED कार्रवाई करती है, तो लगता है फंसाने के लिए तो कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अभी भी चल रहा शराब घोटाला, बस तरीका बदला है – TS सिंहदेव
सिंहदेव ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, शराब घोटाले के मामले में एक साल से कार्रवाई चल रही है, कई अफसर जेल में हैं उन्हें जमानत नहीं मिल रही है और एक साल तक कवासी का नाम सामने नहीं आया तो अब कवासी लखमा के खिलाफ कार्रवाई संदेह के घेरे में है. उनके बेटे और नगर पंचायत सुकमा के अध्यक्ष व अन्य लोगों का नाम सामने आ रहा है तो पहले यह कार्रवाई क्यों नहीं हुई, यही वजह है कि ED की कार्रवाई संदेह के घेरे में दिखता है.
ये भी पढ़ें- Gariaband में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
राज्य सरकार को भी घेरा
उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी सवाल उठाया है, और कहा है कि कांग्रेस की सरकार शराब घोटाले की वजह से नहीं गई, दुनिया वही है.आज की दुनिया कैसे चल रही है, कैसी दुनियादारी है, सबको पता है. अब तरीका बदल गया है लेकिन सब चल रहा है, आपको हमको सबको पता है. उस पर भी ईडी को कार्यवाही करना चाहिए. अगर निष्पक्ष कार्यवाही हो रही है तो अब जो घोटाले सुनते हैं उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है, चुन चुनकर कार्यवाही क्यों हो रही है.
ED ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के घर पर मारा था छापा
बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोंटा के विधायक कवासी लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के OSD जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जिसका ED ने खुलासा किया था.