Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की जमानत

Chhattisgarh News

अनवर ढेबर

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट में जाकर फिर से जमानत अर्जी दाखिल करने की बात कही है.

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की अनवर ढेबर की जमानत

बता दें कि जिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अनवर ढेबर को हाई कोर्ट ने जमानत दी थी, उसे सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस ने चेलेंज किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को रद्द करते हुए वापस हाई कोर्ट में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- CGPSC Result: नौकरी के साथ पढ़ाई कर मृणमयी शुक्ला बनी सेकेंड टॉपर, डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना हुआ पूरा

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मिली थी जमानत

अनवर ढेबर को हाई कोर्ट ने जुलाई में किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम जमानत दी थी. ढेबर के वकील ने मेडिकल ग्राउंड पर इलाज के लिए जस्टिस अरविन्द वर्मा की पीठ के सामने जमानत देने का आग्रह किया था

Exit mobile version