Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ बनेगी शहर और गांव की सरकार! वोटिंग से पहले जान लें ये जानकारी

cg_local_body_election

छत्तीसगढ़ चुनाव 2025

CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में शहर और गांव की सरकार के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में पहली बार एक साथ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने दोनों चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में एक चरण में नगरीय और तीन चरणों में पंचायत चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को वोटिंग होगी. निकाय चुनाव का रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. वहीं, पंचायत चुनाव के लिए 18, 21 और 24 फरवरी को टैब्यूलेशन होगा और 25 फरवरी तक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले जानें कुछ जरूरी जानकारी

नगरीय निकाय चुनाव की जानकारी

पंचायत चुनाव से जुड़ी जानकारी

ये भी पढ़ें- Korba: नाबालिग से गैंगरेप के बाद ट्रिपल मर्डर, 5 दोषियों को फांसी और एक को आजीवन कारावास की सजा

खर्च के लिए सीमा तय

Exit mobile version