Vistaar NEWS

CG News: बीजापुर-सुकमा में लाखों के इनामी नक्सली समेत 16 नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

CG News

नक्सली गिरफ्तार

CG News: बीजापुर और सुकमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में 2.00 लाख रूपये के ईनामी जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य सहित 16 माओवादी गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की प्रचार- प्रसार की सामग्री बरामद की गई है.

अलग-अलग थानों से 16 नक्सली गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Raipur में मां से एकतरफा प्यार, 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया, अब हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

1. कोसा पूनेम ऊर्फ हड़मा (जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य )पिता बुधरू पूनेम उम्र 40 वर्ष निवासी चिपुरभट्टी स्कूलपारा थाना बासागुड़ा, ईनाम – 02.00 लाख रूपये

2. मड़कम हुंगा (मिलिशिया सदस्य) पिता हिड़मा निवासी बुड़गीचेरू थाना तर्रेम

3. लक्ष्मण तेलम (मिलिशिया सदस्य)पिता कोवा तेलम निवासी चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर

1. मोड़ियम जोगा (जनमिलिशिया सदस्य)पिता भीमा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छुटवाई चिटेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर

2. मड़कम जोगी(जनमिलिशिया सदस्य) पिता बुदरा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पूवर्ती नयापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा

3. नंदा माड़वी (जनमिलिशिया सदस्य)पिता देवा उम्र 25 वर्ष निवासी छुटवाई मझारपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर

4. मोड़ामी हड़मा (जनमिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 जोगा उम्र 22 वर्ष निवासी छुटवाई थाना तर्रेम जिला बीजापुर

5. चापा कृष्णराव (जनमिलिशिया सदस्य) पिता बाबू चापा उम्र 34 वर्ष निवासी जिनिप्पा पंगलवाया थाना ईलमिड़ी जिला बीजापुर

1. चैतु राम वेको (जनमिलिशिया सदस्य) पिता सुको वेको ऊर्फ सौक्को उम्र 29 वर्ष निवासी बड़े फुल्लोड़ थाना जांगला

2. सुखराम पोयाम (जनमिलिशिया सदस्य) पिता भुरसु राम पोयाम उम्र 26 वर्ष निवासी जैगुर डोसलपारा थाना जांगला

3. सुखराम बेंजामी (जनमिलिशिया सदस्य) पिता पंडरू बेंजामी उम्र 25 वर्ष निवासी जैगुर डोसलपारा थाना जांगला

4. सुखराम कवासी (जनमिलिशिया सदस्य) पिता बोमड़ा कवासी उम्र 29 वर्ष निवासी जैगुर डोसलपारा थाना जांगला

5. लक्ष्मण बेंजामी(जनमिलिशिया सदस्य) पिता मुगडू ऊर्फ मुण्डा राम बेंजामी उम्र 21 वर्ष निवासी कोण्ड्रोजी मांझीपारा थाना जांगला

पकड़े गये माओवादियों के विरुद्ध थाना तर्रेम, थाना आवापल्ली एवं थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है.

Exit mobile version