CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा को आज 25 साल हो गए हैं. साल 2000 में 14 दिसंबर को ही छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक का आयोजन किया गया था. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रजत जयंती वर्ष के प्रतीक चिन्ह और विधानसभा के वेबसाइट का विमोचन किया. साथ ही बताया कि रजत जयंती वर्ष के मौके पर साल भर सदन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
25 साल की हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी. इस प्रकार 14 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रथम बैठक का 25वां वर्ष शुरू हो रहा है. इसलिए 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा.’
छत्तीसगढ़ विधानसभा वेबसाइट का विमोचन
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रजत जयंती वर्ष के प्रतीक चिन्ह और विधानसभा के वेबसाइट का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें प्रमुख रूप से विधानसभा के लाइब्रेरी में छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्षों के दौरान विभिन्न अवसरों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. बजट सत्र 2025 के दौरान सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.
होंगे विभिन्न आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सदस्यों को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति महोदय को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है. दिसंबर 2025 में रजत जयंती वर्ष के समाप्ति के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही नवा रायपुर में बन रहे नए विधानसभा परिसर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा.
शीतकालीन सत्र की दी जानकारी
शीतकालीन सत्र की जानकारी देते हुए डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाली शीतकालीन सत्र में कुल 4 बैठक होगी. इस सत्र में सदस्यों की ओर से कुल 814 प्रश्न लगाए गए हैं. इनमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 420 है और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 394 है. इस दौरान सदस्यों की ओर से 140 ध्यान आकर्षण प्रस्ताव की सूचनाओं दी गई है. शून्य काल की 12 सूचना और याचिकाओं की 57 सूचनाए प्राप्त हुई है.
डॉ. रमन सिंह के संबोधन की बड़ी बातें-
- पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 की बैठक हुई थी
- 25वां वर्ष छग विधानसभा का प्रारंभ हो रहा है
- रजत जयंती वर्ष पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा
- हर माह विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा
- नृतक दल विधानसभा में करेंगे सदस्यों का स्वागत
- विधानसभा भवन के मॉडल की प्रदर्शनी लगेगी
- बुधवार और शुक्रवार को स्कूल के बच्चों को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा
- विधायकों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा
- राष्ट्रपति को विधानसभा आने का आमंत्रण दिया जाएगा
- ख्याति प्राप्त पत्रकारों को आमंत्रण देकर कार्यक्रम होगा
- शिक्षक संस्थाओं के पदाधिकारियों की संगोष्ठी का आयोजन होगा
- साहित्यकारों की संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
- रजत जयंती की समाप्ति पर नए विधानसभा में प्रवेश किया जाएगा