Vistaar NEWS

Naxal Encounter: 25 लाख के इनामी नक्सली सहित 3 ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद, CM साय ने दी बधाई

Naxal Encounter

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के लाल आतंक पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है. वहीं आज एक बार फिर दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 नक्सली मारे गए. सभी के शव को बरामद कर किया गया है.

25 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 ढेर

दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना गीदम के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा DRG& Bastar Fighters के टीम निकली थी. जिसके बाद सुबह 8 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में 25 लाख ईनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत 3 नक्सली मारे गए.

ये भी पढ़ें- CG Coal Scam: CBI का बड़ा एक्शन, बिलासपुर-रायगढ़ में दी दबिश, निशाने पर SECL के अधिकारी

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री & दैनिक उपयोग की वस्तुओं को भी मौके से बरामद किया गया.

2025 में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद

बस्तर IG सुन्दरराज पी. ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/ CoBRA/ CRPF/ BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल और स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए होगी सीधी उड़ान, हफ्ते में 5 दिन चलेगी फ्लाइट, इतना होगा किराया

साल 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 83 दिनों में कुल 100 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये.

सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को दी बधाई

सीएम ने X में पोस्ट करते हुए लिखा कि नक्सलवाद पर करारा प्रहार…दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर को ढेर किया है। यह हमारी डबल इंजन की सरकार और सुरक्षाबलों की बहादुरी का परिणाम है कि वर्ष 2025 में ही बस्तर रेंज में हुए विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 100 नक्सली मारे गए हैं.

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

Exit mobile version