CG News: सरगुजा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में अगर आपको नौकरी पाना है, तो इसके लिए 50 हजार रूपये घुस देना पड़ेगा, यह बात हम नहीं बल्कि बेरोजगार उम्मीदवार खुद कह रहे हैं, उनका कहना है कि महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों के द्वारा उनसे सीधे तौर पर घुस मांगा जा रहा है और घुस में रुपए नहीं देने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जा रहा है वही उनके शिकायतों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
सरगुजा में 50 हजार दो आंगनबाड़ी में नौकरी लो
सरगुजा जिले के 400 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए पिछले दिनों विज्ञापन जारी किया गया था. भर्ती की प्रक्रिया चल ही रही है. इसी बीच हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हुआ है लेकिन सरगुजा जिले के उदयपुर, दरिमा और अंबिकापुर ग्रामीण के परियोजना अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है. हद तो यह है कि उदयपुर के परियोजना अधिकारी के द्वारा बेरोजगार महिला उम्मीदवारों से 50-50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे हैं.
उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें फोन कर परियोजना अधिकारी उनसे कह रहे हैं कि अगर रिश्वत में पैसे नहीं देंगे तो उनकी नौकरी नहीं लगेगी. यही शिकायत लेकर आज अंबिकापुर में उदयपुर से उम्मीदवार पहुंचे थे और उनका कहना था कि उनके शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- Bastar में अमित शाह ने सरेंडर नक्सलियों से की मुलाकात, ‘नक्सल गढ़’ के युवाओं के लिए कही बड़ी बात
बेरोजगार महिलाओं से डिमांड कर रहे अधिकारी
सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकारी उन महिला बेरोजगारों से रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं जो खुद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है और यही वजह है कि सरकार ने आंगनबाड़ी केदो में सहायिका की भर्ती के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगारों को प्राथमिकता देने का नियम बनाया हुआ है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर अंतिम व्यक्ति में खड़े बेरोजगारों के साथ इस तरीके से मजाक क्यों किया जा रहा है अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसी कई शिकायतें हैं लेकिन शिकायतों पर कलेक्टर ही कार्रवाई कर सकते हैं.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पदों पर भर्ती सही तरीके से हो और पात्र लोगों को नौकरी मिले इसके लिए किस तरीके से ठोस पहल किए जाएंगे क्योंकि महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सरगुजा संभाग से ही आती है वहीं अगर इन पदों पर भर्ती में गड़बड़ी की गई तो कहीं न कहीं महिला बाल विकास मंत्री की छवि पर भी असर पड़ेगा.