CG News: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर चर्चाओं में हैं. प्रदेश सरकार की इस योजना में उनके नाम का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया गया है. बस्तर जिले के एक युवक ने एक्ट्रेस के नाम के जरिए योजना का लाभ लिया है. मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इसकी खूब चर्चा हुई. अब खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने भड़कते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है.
भड़की एक्ट्रेस सनी लियोन
महातारी वंदन योजना में एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम से फर्जीवाड़ा पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. सनी लियोन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानना दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां मेरी पहचान/नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है. महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं और इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और समाधान करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करती हूं.’
बस्तर में हुआ फर्जीवाड़ा
मामला बस्तर विकासखंड के तालूर आंगनवाड़ी केंद्र का है. यहां वीरेंद्र कुमार जोशी नाम के शख्स ने आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता के जरिए ‘सनी लियोन’ के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के लिए अप्लाई किया. आवेदन में अपना आधार नंबर और बैंक खाते की जानकारी दी. इसके बाद आवेदन के परीक्षण और सत्यापन के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया. आरोपी अब तक जारी हुई सभी किश्तों की राशि पा चुका है.
आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी गिरफ्तार
इस मामले के खुलासे के बाद आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी की पड़ोसी है. उसने बिना तथ्यों की जांच किए ऑनलाईन पोर्टल पर वीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा ‘सनी लियोन’ के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया गया.
ये अधिकारी हुए निलंबित
इस मामले में गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित किया गया है. साथ ही तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
क्या है महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.