– अश्वनी मालाकार
CG News: बड़े शहरों के तर्ज पर और शुद्ध वातावरण के लिए रायगढ़ के 100 साल पुराने इतवारी बाजार में नगर निगम ऑक्सीजोन बनाने जा रही है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है 9 करोड़ 86 लाख की लागत से ऑक्सीजोन बनाया जाएगा, जहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे जो शहर के बढ़ते प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक दूर करने का काम करेंगे, इतवारी बाजार में हर रविवार को बाजार लगती है. साथ ही त्यौहारी सीजन में दुकाने भी सजती है…लेकिन इसके लिए अब आवाज उठना भी शुरू हो गए हैं.
इतवारी बाजार में ऑक्सिजोन बनाने का टेंडर जारी, दुकानदार कर रहे विरोध
ऑक्सीजोन बनने की जानकारी मिलते ही इतवारी बाजार में रियासत काल से दुकान लगाने वाले व्यापारी इसके विरोध में उतर आए हैं, बीते दिन सैकड़ों की संख्या में व्यापारी रायगढ़ नगर निगम पहुंचकर अपनी समस्या को लेकर आयुक्त के पास पहुंच गया. जिसके बाद उन्होंने अपनी समस्या रायगढ़ कलेक्टर को भी बताई व्यापारी बाजार को यथावत रखने की मांग कर रहे हैं. इतवारी बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी राजेश बानी का कहना है कि रियासत कालीन से बाजार चलते आ रहा है,ऑक्सीजोन बनने की जानकारी मिली है, हम दुकानदार प्रत्येक रविवार को यहां बाजार लगाते हैं, शहर के साथ गांव से भी लोग यहां सब्जी भाजी बेचने आते हैं ऑक्सीजोन बनने से हमारा बाजार बाजार प्रभावित होगा, इतवारी बाजार को ही रहने दिया जाए और ऑक्सीजोन को शहर के अन्य जगह बना दिया जाए.
ये भी पढ़ें- CG News: जनजातीय गौरव दिवस के विज्ञापन पर भूपेश ने उठाए सवाल, CM के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने किया पलटवार
रायगढ़ शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी का कहना है कि ऑक्सीजोन बनने की जानकारी मिली है, बाजार सालों से लग रहा है, व्यपारियो को परेशानी होगी. इसके साथ ही लोगों की जीविका वहां से इतवारी बाजार से चल रही है अगर वहां आक्सीजोन पार्क बनाएंगे तो लोगों का रोजगार प्रभावित होगा तो पहले सरकार को यह व्यवस्था करनी चाहिए कि इतवारी बाजार जैसे कहीं एक जगह उपलब्ध हो जहां लोगों को रोजगार लोगों को मिल सके और फिर इसके बाद यहां ऑक्सीजोन पार्क बने.