Vistaar NEWS

CG News: पिता बनने के लिए व्यक्ति ने निगला जिंदा मुर्गा, हो गई मौत, डॉक्टर भी हैरान

CG News

फाइल इमेज

CG News: सरगुजा जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति को शादी के 15 साल बाद भी जब बेटे का सुख प्राप्त नहीं हुआ तो वह झाड़फूंक कराने में जुट गया. इस दौरान उसने मन्नत मांगी थी कि अगर उसे संतान की प्राप्ति होती है, तो वह जिंदा मुर्गा को निगल जाएगा और जब उसे बेटे का सुख प्राप्त हुआ तो उसने नवजात के मुंडन संस्कार के बाद जिंदा मुर्गा को निकल गया और जिंदा मुर्गा युवक के गले में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पिता बनने व्यक्ति ने निगला जिंदा मुर्गा, हुई मौत

सरगुजा जिले के दरिमा इलाके में स्थित छिंदकालो गांव निवासी आनंद यादव की शादी 2009 में हुई थी. इसके बाद उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई. लेकिन इसके बाद उसकी पत्नी दोबारा गर्भधारण नहीं कर पा रही थी और इससे परेशान होकर वह झाड़ फूंक और जादू टोना का सहारा लेने लगा था झाड़ फूंक करने के लिए पति पत्नी गांव में ही एक महिला के जाया करते थे इसके बाद जुलाई महीने में उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन गांव वालों का कहना है कि उसने बेटे के जन्म को लेकर कई मन्नत मांग रखी थी और वह इसके लिए बकरे का भी बलि दिया था. इतना ही नहीं बच्चे का मुंडन संस्कार भी झाड़ फूंक करने वाली महिला के घर में ही आनंद यादव ने कराई थी.

ये भी पढ़ें- CG विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में गूंजा धान खरीदी का मुद्दा, विपक्ष ने किया हंगामा

इस पूरे मामले पर झाड़ फूंक करने वाली महिला का कहना है कि उसने बेटे के जन्म के लिए पूजा पाठ करवाया था और मुंडन संस्कार भी नवजात का उसके ही घर में हुआ था, लेकिन युवक मुर्गा को कब जिंदा निकल गया पता ही नहीं सका.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर हैरान

इस पूरे मामले पर आनंद यादव के शव का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डॉक्टर संतो बाग का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा मामला देखा है जब किसी व्यक्ति ने मुर्गा को जिंदा निगल लिया हो और इसकी वजह से उसकी जान चली गई हो, डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने अब तक 15000 से अधिक पोस्टमार्टम किया है लेकिन ऐसा मामला है उन्हें देखने के लिए कभी नहीं मिला.

Exit mobile version