CG News: एक तरफ बीजेपी जहां नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.30 नवंबर और 1 दिसंबर को बड़ी बैठक करने जा रही है. इसके पहले सदस्यता अभियान के माध्यम से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए सक्रिय कर चुके है.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में नेताओं के बीच कलह देखने को मिल रहे हैं.
कल कांग्रेस के विवाद वाली वीडियो हुई थी वायरल
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बिलासपुर में एक बैठक रखीं गई थी. कांग्रेस भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज के मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भीड़ गए इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने जमकर गाली गलौज की.इसका वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.बिलासपुर के कार्यकर्ताओं के झगड़े का वायरल वीडियो को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि हमारे जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल से अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया था। इस मामले में राजेश पांडे पूर्व महापौर बिलासपुर को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें इस मामले में कारण बताने कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Bhilai News: बेजुबान डॉग को कार से रौंदने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार भी हुई जब्त
कांग्रेस के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री ने कसा तंज
कांग्रेस के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस अपनी नीति के कारण देश और प्रदेश की जनता का विश्वास खोते जा रही है. आगे कुछ दिन देखिए यह लोग नजर नहीं आएंगे. आगामी दिनों में प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने वाला है.संभवतया 15 दिसम्बर से आचार संहिता लग सकती है.बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर जोर शोर से जुट गई है.इस बीच कांग्रेस नेताओं में कलह पार्टी के लिए परेशानी का सबब हो सकती है.जबकि बीजेपी रायपुर दक्षिण उपचुनाव जीत से उत्साहित है.अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही दल किस रणनीति के साथ चुनावी दंगल में जोर आजमाती है..??