Vistaar NEWS

CG News: मृत महिलाओं के खातों में जा रहे महतारी वंदन योजना के पैसे, अब विभाग ने लिया यह एक्शन

CG News

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े

CG News: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सरकार ने बड़ी पहल की है. प्रदेश के 70 लाख महिलाओं के खातों में सरकार सीधे पैसा ट्रांसफर कर रही है. जिससे महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. वहीं इस योजना को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे है. मृत महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर हो रहे है. जिसे लेकर सरकार ने डेटा वेरिफाई करने आदेश जारी किया है. वहीं अब इस योजना पर एक बार फिर सियासत शुरु हो चुकी है.

मृत महिलाओं के खातों में जा रही महतारी वंदन योजना की राशि

महतारी को आत्म संबल देने वाली महतारी वंदन योजना कि मृत महिलाओं के खाते में भी पैसा जा रहा है. करीब 15 हजार से ज्यादा मृत महिलाओं के खातों में योजना के पैसे पिछले कई महीनों से लगातार ट्रांसफर किए जा रहे है. यह जानकारी सामने आने के बाद राज्य सरकार ने योजना की मॉनिटरिंग शुरू की है. महिला एवं बाल विकास विभाग से एक आदेश भी इस संबंध में जारी किया गया है. अब सर्वे कर उनका नाम हटाया जाएगा और परिजनों से पैसों की रिकवरी की जाएगी. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जानकारी जुटा जा रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: लोहे के मकान में 20 साल से चल रहा सरकारी स्कूल, बेंच-कुर्सी छोड़िए, दरी-पट्टी के लिए भी तरस रहे छात्र

मृत महिलाओं के परिजनों ने दी जानकारी

प्रदेश में करीब 70 लाख से ज्यादा योजना के लाभार्थी हैं. सरकार ने इस डेटा को वेरिफाई करने के आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि ऐसी महिलाओं का पता लगाया जाए,रायपुर जिले से 45 किलोमीटर दूर विस्तार न्यूज़ की टीम फरहदा गांव पहुंची. गांव पहुंचकर महतारी वंदन योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं के घर पहुंची. जिनकी मृत्यु हो गई है क्या उनको महतारी बंधन योजना का लाभ मृत्यु के बाद भी मिल रहा है या फरहदा गांव गांव के मिलौकिन साहू के घर में बड़े बेटे नरेंद्र साहू ने विस्तार न्यूज़ से बताया कि मृत्यु होने के बाद भी उनकी माता जी के खाते में महतारी बंधन योजना का पैसा आ रहा है.

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. महतारी वंदन योजना की मॉनिटरिंग सरकार ने शुरू कर दी है हालांकि मृतक महिलाओं के खातों को विभाग होल्ड कर रहा है. अब देखने वाली बात होगी आने वाले दिनों में कितने मृतक महिलाओं का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग काटता है.

Exit mobile version