CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार तड़के नूतन कॉलोनी स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के सरकारी आवास पर धावा बोला. बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. खबर पुख्ता करने को लेकर एसीबी की टीम ने रेकी करने के बाद आज तड़के सरकारी आवास पहुंचकर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया. बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू पिछले कई साल से बिलासपुर में इस पद पर कार्यरत हैं. अलग-अलग तरह से उनकी कई शिकायतें हैं. ट्रांसफर से लेकर पदस्थापना और बाकी सरकारी गतिविधियों में पैसों की उगाही और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर एसीबी तक बात पहुंची थी.
ईसीबी ने पहले जानकारी जुटाई
यही कारण है कि ईसीबी की टीम ने पहले तो उनके संदर्भ में सारी जानकारी इकट्ठा की और उसके बाद शनिवार की सुबह 5:30 बजे बिलासपुर के अलावा कवर्धा के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई. लगभग 7 घंटे एसीबी की टीम ने बिलासपुर के नूतन चौक पर उनके आवास में दस्तावेज और नगद दोनों तरह से संपत्ति तलाशती रही. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे एसीबी की टीम नूतन चौक स्थित आवास से डीईओ को अपने साथ लेकर गई है और पूछताछ की जा रही है. हालांकि एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ घंटे या एक या दो दिन के भीतर इसके बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी अपनी जांच और कार्यवाही दोनों सामने लाएंगे.
यह भी पढ़ें- CG News: जांजगीर-चाम्पा में बिहान की महिलाएं बना रही हैं हर्बल राखी, पीएम और सीएम को भी भेजी जाती है
शिकायतों की लंबी फेहरिस्त
जिला शिक्षा अधिकारी साहू के शिकायतों की लंबी सूची है. सिर्फ बाहर के लोग नहीं उनका स्टाफ भी उनसे खासा परेशान रहता था. बिस्तर नहीं उसके पास उनकी शिकायतों के कुछ ऐसे दस्तावेज मौजूद है जिनमें प्राचार्य ने तक उनकी शिकायत कलेक्टर से की है और बताया गया है कि वह जानबूझकर वेतन रोकने समेत अन्य कम कर रहे थे. यही कारण है कि अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को जांच के मामले में दखल देना पड़ा है और उनके आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच चल रही है.