Vistaar NEWS

CG News: 80 साल की उम्र में 5 KM की दौड़ लगाते हैं ये बुजुर्ग, फिटनेस में युवाओं को दे रहे मात

CG News

बाबूलाल रॉय

हरीश साहू (कोरबा)

CG News: आज कल सभी लोग शरीर को तंदरुस्त रखना चाहते है, लेकिन खान-पान, योगा और दौड़ लगाकर शरीर को फिट कुछ ही लोग रख पाते है. वहीं कोरबा में 80 साल के बुजुर्ग है, जो अपनी हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए रोज 5 KM की दौड़ लगाते है. और फिटनेस में युवाओं को भी मात दे रहे है.

80 साल की उम्र में 5KM दौड़ लगाते है B L रॉय

कोरबा के रहने वाले बाबूलाल रॉय से जिन्हें लोग B L रॉय भी कहते है, यह अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते है क्योंकि यह 80 वर्ष के होने के बावजूद भी 5 km की दौड़ लगाते हुए नजर आते है, जहां इस उम्र में लोगो का चलना भी मुश्किल हो जाता है इस उम्र में B L रॉय बड़ी ही फुर्ती के साथ फिटनेस करने पहुंचते है. B L रॉय ने बताया है कि वह अपने जीवन में संतुलित आहार लेते है और बचपन से ही फिटनेस करते आ रहे है, उन्होंने बताया है कि अमल दत्ता जो भारतीय फुटबॉल के सबसे बेहतर कोच है उन्होंने B L को फुटबॉल खेलना सिखाया है और B L रॉय ने फिर फुटबॉल के क्षेत्र में कोच बनकर कई युवाओं को फुटबॉल सिखाया है.

ये भी पढ़ें- Raipur: निकाय चुनाव जीतने तंत्र-मंत्र का सहारा! श्मशान में तांत्रिक क्रिया करते दिखे दो युवक, Video हुआ वायरल

एथलेटिक्स में भी जीता ईनाम

B L रॉय एथलेटिक्स में भी बहुत बेहतर कर चुके है और भारत देश में हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, बेंगलुरु, मुम्बई, ओडिशा जैसे प्रदेश से पुरस्कार हासिल किए है. B L रॉय बालको कंपनी में कर्मचारी थे और विदेशों में बालको की तरफ से खेल के लिए बालको ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है विदेश से वह ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, अमेरिका, श्रीलंका जैसे अनेक देश से खेलकर आये है और पुरस्कृत हुए है. उनके घर पर हर कोने- कोने से भरा हुआ है.

परिवार का भी है सपोर्ट

उनकी बेटी गीता रॉय ने भी बताया है कि उनके पिता के संघर्ष और स्पोर्ट्स के प्रति उनका लगाव बहुत है और उनके परिवार वाले बहुत पहले से ही उन्हें स्पोर्ट्स में सपोर्ट करते हुए आये है. यही वजह है कि आज वह देश और विदेश से खेल कर आये है और अपना नाम बनाये है और इस शरीर में फुर्ती बनाये रखने के लिए वह हमेशा फिटनेस करते रहते है और प्रतिदिन 5 km की दौड़ भी करते है.

युवाओं को दे रहे मार्गदर्शन

उनके संघर्ष को देखकर युवा उनसे प्रेरणा ले रहे है और क्योंकि 80 वर्ष होने के बाद बुजुर्ग होकर जब इस तरह की फिटनेस की जा सकती है तो युवा क्यों नहीं? युवा अपने में जोश ला रहे है और ग्राउंड में यह देखने को भी मिल रहा है कि लगातार प्रतिदिन युवाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है युवा अब शरीर को तंदरुस्त रखने मार्गदर्शन ले रहे है और स्पोर्ट्स के लिए आगे आ रहे है इस तरह B L रॉय अब स्पोर्ट्स के साथ युवाओं के दिल में जगह बना लिए है.

Exit mobile version