Vistaar NEWS

बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वाहनों की लंबी कतारें लगी, लोग परेशान

CG News

बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे

संदीप अग्रवाल (पेंड्रा)

CG News: बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर फिर एक बार लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग घंटों से जाम में फंसे हुए. जहां कारीआम गांव के पास बिलासपुर-पेंड्रा जबलपुर एनएच-45 पर लगा लंबा जाम लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है.

बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

बिलासपुर-पेंड्रा-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-45) मे आज एक बार फिर जाम लगा.आज सुबह करीब 6-7 बजे से कारीआम गांव के पास हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सैकड़ों यात्री बसें, छोटे-बड़े वाहन और मालवाहक गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कल रात में भी एक बार जाम लग गया था.

पहले से खराब सड़क

इस मार्ग पर निर्माणाधीन हाईवे की हालत पहले से ही खराब है. जगह-जगह गड्ढे, अधूरे निर्माण कार्य और अव्यवस्थित डायवर्जन के चलते आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. वाहन चालकों का कहना है कि हर दिन जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरना पड़ता है. वाहन चालकों ने बताया कि “बरसात के मौसम में सड़क पर मिट्टी कीचड़ में बदल जाती है. वाहनों का चलना लगभग नामुमकिन हो जाता है. कभी भी हादसा हो सकता है. बार-बार लगने वाले जाम और निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं को लेकर अब लोगों का गुस्सा उबाल पर है. नागरिकों का कहना है कि संबंधित एजेंसियों और प्रशासन को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि लोगों को रोज़ाना इस तरह की समस्या से दो-चार न होना पड़े.

दो राज्यों के लोग हो रहे प्रभावित

लगभग 400 किलोमीटर का नेशनल हाईवे नंबर 45 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जबलपुर को जोड़ती है. इस हाईवे पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है. बिलासपुर से रतनपुर होते हुए केंदा घाट केंवची अमरकंटक होते हुए जबलपुर तक इसका निर्माण किया जा रहा है. कोलकाता के ठेकेदार श्याम इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा केंवची से लेकर ग्राम डूंगरा तक 139 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है. जानकारों ने बताया कि निर्माण का स्तर इतना घटिया है कि महज पांच दिनों की बारिश से ही सड़क ने दम तोड़ दिया है. इस क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क धस चुकी है. बारिश की वजह से कई जगहों पर रोड बड़ी क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

जीपीएम जिले के बेलपत जोगिसार गांव के पास सबसे घटिया निर्माण हुआ है. यहां कई जगहों पर सड़क धसने से बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं. सड़क कई जगह से धंस चुकी है और बैठ चुकी है. इस सड़क निर्माण में ठेकेदार पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. यहां अर्थ वर्क और पिचिंग का काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है. कई जगहों पर अर्थ वर्क का काम पूरा हुए बगैर ही डामर को बिछा दिया गया है, जिसके चलते इस सड़क की पहली बारिश में ये दुर्दशा देखने को मिल रही है.

Exit mobile version