CG News: छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज महासम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के जरिये बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया.
BJP ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कमर कस ली है. आगामी दोनों चुनाव को लेकर आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक और निकाय, पंचयात सम्मेलन का आयोजन प्रदेश कार्यालय में किया गया. महासम्मेलन में पहुंचे तमाम कार्यकर्ता,मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, संगठन पदाधिकारी, सांसद विधायको को जीत का मंत्र दिया गया.
सभी कार्यकर्ताओ को साय सरकार की एक साल की उपलब्धि, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को जन जन तक ले जाने के निर्देश दिए गए. इसके पहले हुई कोर ग्रुप की बैठक में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनावी कमेटी बनाने पर निर्णय हुआ.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज, Bilaspur में महापौर के लिए बीजेपी-कांग्रेस से ये नाम आ रहे सामने
इस दिन होगा महापौर प्रत्याशियों का ऐलान
इस बैठक में तय किया गया कि बीजेपी 25 जनवरी तक महापौर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी. वहीं चुनाव के लिए जल्द प्रभारियों की नियुक्तियाँ भी की जाएगी. इस बैठक में निकाय चुनाव के मुद्दे भी तय किये गए. एक साल की उपलब्धियों के दम पर भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी.
बीजेपी की तैयारियां पूरी
बता दें कि बीजेपी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रही है, यहीं वजह है कि चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर अपनी तैयारी को और अधिक पुख्ता कर लिया है. अब देखने वाली बात होगी चुनावी तैयारियो में कांग्रेस से कई कदम आगे चल रही बीजेपी जीत का चौका लगाने में कितनी सफल हो पाती है.