Vistaar NEWS

CG News: चरणदास महंत ने धान खरीदी को लेकर सरकार को घेरा, कहा- किसानों से किये वादों को पूरा नहीं कर पाई सरकार

cg local body election

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत

CG News: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. पिछले 19 नवंबर तक प्रदेश में धान खरीदी का आंकड़ा 3 लाख टन के पार पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है. वहीं इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार निशाना साधा है. साथ ही बढ़ते अपराधो पर भी सवाल खड़े किये है.

नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी पर उठाए सवाल

धान खरीदी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि BJP सरकार किसानों से किए वादों को पूरा नहीं कर रही है. कई जगहों पर 21 क्विंटल धान खरीदी नहीं हो रही है. BJP ने 3100 रुपए एकमुश्त देने की वादा किया था. सरकार किसानों से किए दोनों ही वादों से पीछे हट गई है.

ये भी पढ़ें- CG News: इस बार 400 करोड़ रुपए का धान बेचेंगे सरगुजा संभाग के किसान, धान बेचकर खरीदेंगे 700 से ज्यादा ट्रैक्टर

11 महीनों में हुए कुकर्मो से डरी सरकार – चरणदास महंत

छग में नगरीय निकाय चुनाव में लेट होने पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार 11 महीनों में हुए कुकर्मों से डरी हुई है. सरकार निकायों में प्रशासक बैठाकर काम करना चाहती है. BJP को पता है निकायों में उनके लोग नहीं जीतेंगे. इसलिए नगरीय निकाय चुनाव को आगे बढ़ाने में लगे हैं.

गली-गली में शराब मिल रहा है, लोग पी रहे हैं, और लड़ रहे

अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कल की घटना में ही पता चला ढाबे में शराब परोस रहे थे. गली-गली में शराब मिल रहा है, लोग पी रहे हैं और लड़ रहे हैं. दो दिनों में ही सिर्फ रायपुर में इसका उदाहरण सामने हैं. धान खरीदी में भी प्रदेश में लड़ाई होने लगी है, चाकू चलाने लगे हैं. सरकार की सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है. जहां सरकार अच्छा काम करेगी हम तारीफ भी करेंगे. गलत कामों पर पीठ पीछे भी आलोचना करेंगे, सामने भी करेंगे.

Exit mobile version