Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व की धूम, CM विष्णु देव साय ने इस अंदाज में दी बधाई

CG News

सीएम विष्णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में आज छठ महापर्व की धूम रहेगी, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के महादेव घाट पर पूजा में शामिल होंगे. छठ के लिए महादेव घाट को खास तौर पर सजाया गया है. वहीं प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में छठ व्रती आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं सीएम विष्णु देव साय ने X पर पोस्ट कर छठ पर्व की बधाई दी है.

CM विष्णु देव साय ने दी छठ पर्व की बधाई

मुख्यमंत्री ने X पर वीडियो संदेश जारी कर छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि- आप सभी को सूर्य आराधना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये, सूर्यदेव और छठी मैया से यही कामना है.

छठ का आज तीसरा दिन, डूबते सूरज को दिया जाएगा अर्घ्य

आज शाम चार बजे व्रती विभिन्न तालाब और नदी के तट पर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वापस घर पहुंचेंगे फिर कल शुक्रवार सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद का वितरण करेंगे. इसी के साथ पूजा का समापन होगा. पहले दिन मंगलवार को व्रती नहाय-खाय के साथ 72 घंटे का निर्जल व्रत शुरू हुआ. इस बार महादेवघाट स्थित खारून नदी तट और 60 तालाबों पर व्रती अर्घ्य देंगे. महादेवघाट में छठ पूजा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू हो गई है. इस बार महादेव घाट रायपुर में छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. इसे लेकर छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है.

 

Exit mobile version