CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 24 दिसंबर को यह मीटिंग होगी. इस बैठक में CM विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहेंगे. साथ ही BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और संगठन मंत्री भी शामिल होंगे.
दिल्ली में CG BJP की अहम बैठक
24 दिसंबर को दिल्ली में छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक होगी. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस मीटिंग में प्रदेश के CM विष्णु देव साय के साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, दोनों डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा समेत संगठन मंत्री शमिल होंगे.
संगठन में बदलाव
छत्तीसगढ़ में संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में संगठन चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. प्रदेश में मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष चुने जाने हैं. कुछ समय पहले ही पार्टी ने जिला और मंडल अध्यक्ष बनने के लिए उम्र सीमा तय कर दी गई है. ऐसे में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन चुनाव को लेकर अहम चर्चा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद संगठन में बदलाव हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh ने पूरे देश में मारी बाजी, दो साल में बढ़ा सबसे ज्यादा वन क्षेत्र
बीजेपी संगठन चुनाव के बाद मंडल अध्यक्ष बन जाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में जिलाध्यक्ष बन जाएंगे, जो बाद में मिलकर एक प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तय हो सकती है रणनीति
प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस अहम बैठक नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की जा सकती है. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार
वर्तमान में छत्तीसगढ़ की साय सरकार के मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हैं. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद इन दोनों पदों के लिए कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं हो रही हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल में एक मंत्री का पद खाली था. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद दूसरा पद भी खाली हो गया. ऐसे में दिल्ली में होने वाली इस अहम बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी फैसला हो सकता है.