Vistaar NEWS

कौन होगा छत्तीसगढ़ BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष? जानें अब तक का इतिहास

cg_news

कौन बनेगा नया BJP प्रदेश अध्यक्ष

CG News (रवि मिरी): छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है. लेकिन इससे पहले BJP का संगठन चुनाव होना है. BJP ने छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया है. अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की बारी है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि BJP प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब किरण सिंह देव के बदले किसी और को सौंपी जा सकती है. गलियारों में इसी की खर्चा हो रही है…इसलिए आज इसपर विस्तार से बात करेंगे…?

BJP सदस्यता अभियान

छत्तीसगढ़ में BJP ने पिछले साल सितंबर 2024 में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के जरिए प्रदेश में 60 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा गया. इसके बाद बूथ, मंडल और जिला अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. पिछले दो दिनों में 34 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में OBC वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा जिम्मेदारी मिली है.

15 जनवरी के पहले होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

प्रदेश में 15 जनवरी से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. दिल्ली से तारीख मिलने के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े चुनाव कराने छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया लगातार जारी है.

छत्तीसगढ़ में BJP प्रदेश अध्यक्ष का इतिहास

राज्य गठन के बाद से अब तक 11 लोग BJP प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसमें से सबसे बड़ा कार्यकाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह करीब 7 साल अलग-अलग कार्यकाल में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. दूसरे सबसे अनुभवी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक हैं. वह दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

क्यों बदले जाएंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष?

वर्तमान में विष्णु कैबिनेट में 2 मंत्री पद खाली हैं. इसके अलावा हरियाणा फॉर्मूला के अनुसार 1 और मंत्री बनाया जा सकता है. इस लिहाज से 3 मंत्री पद हो सकते हैं. इसके लिए जगदलपुर विधायक और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का नाम चर्चा में है. इसलिए कयास लगाए जा रहें है कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- CG News: IPS अमित कुमार को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

कौन बन सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष?

छत्तीसगढ़ के नए BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जो नाम शामिल हैं, उनमें सबसे पहला नाम बिल्हा के वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक का है. धरमलाल कौशिक को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. धरमलाल कौशिक पिछड़ा वर्ग से भी आते हैं. दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. धरमलाल कौशिक विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. प्रदेश में जब BJP सत्ता से बाहर हुई तो धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था.

दूसरा नाम संतोष पांडे का है. राजनांदगांव लोकसभा से 2 बार से सांसद हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव हराया. संतोष पांडे की पहचान हिंदू नेता के नाम से है. सामान्य वर्ग से इनका नाम सबसे आगे है. संघ में संतोष पांडे की अच्छी छवि है. संगठन में भी संतोष पांडे प्रदेश महामंत्री की भूमिका निभा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bijapur IED Blast: दंतेवाड़ा में शहीद जवानों की अंतिम विदाई, CM साय-डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया कंधा

तीसरा नाम आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी का है. वह कांकेर से सांसद और अंतागढ़ से विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इन नामों के अलावा पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नाम की भी चर्चा है.

जातिगत समीकरण

जातिगत समीकरण को देखा जाए तो अबतक ST और OBC वर्ग के ज्यादातर नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. जब रमन सिंह की सरकार थी तब भी ओबीसी और ST वर्ग के नेताओं को जिम्मेदारी मिली. अब राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री है, तो सामान्य वर्ग या ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कयास राजनीतिक पंडित लगा रहें हैं.

Exit mobile version