Vistaar NEWS

CG News: माइनिंग ग्रोथ में झारखंड-उत्तराखंड से आगे निकला छत्तीसगढ़, CM साय ने बताया सुशासन का GDP

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ लगातार नया-नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में माइनिंग ग्रोथ में छत्तीसगढ़ ने झारखंड और उत्तराखंड को पीछे छोड़ दिया है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इसको सुशासन का जीडीपी बताया है.

माइनिंग ग्रोथ में झारखंड-उत्तराखंड से आगे निकला छत्तीसगढ़

सन 2000 में छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड को राज्य के रूप में स्थापना हुई थी. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने तीनों को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी. तीनों राज्यों को लेकर द सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इंडियन इकनामी सीएमआईई की रिसर्च रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि माइनिंग सेक्टर में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद लगातार ग्रोथ कर रहा है. तीनों राज्य का गठन हुआ. उस समय माइनिंग सेक्टर तीनो राज्यों का सिर्फ माइनिंग सेक्टर में आय 5 हजार करोड़ था. वर्तमान छत्तीसगढ़ का 2023- 24 में अकेले माइनिंग सेक्टर में 35 हजार करोड रुपए हो गया है. झारखंड का 2023 – 24 में 20 हजार करोड़ है. वहीं अगर उत्तराखंड की बात की जाए तो माइनिंग के क्षेत्र में ज्यादा ग्रोथ नहीं कर पा रहा है. अब भी 5 हजार करोड़ पर अटका हुआ है.

ये भी पढ़ें- CG News: हाई कोर्ट ने डॉक्टरों को अग्रिम वेतन वृद्धि न देने और सर्विस बॉन्ड भरवाना माना सही, इन शर्तों को किया खारिज

CM साय ने बताया सुशासन का GDP

इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने एक पर वीडियो जारी करते हुए लिखा प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी के विकास में है, निरंतर अग्रसर झारखंड और उत्तराखंड से आगे निकला हमारा छत्तीसगढ़ समस्त प्रदेशवासियों को बधाई#संवर_रहा_छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में माइनिंग के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है अब उसी को आगे बढ़ने का काम वर्तमान की साय सरकार कर रही है. ऊर्जा की राजधानी कोरबा,रायगढ़ बस्तर अन्य जगहों पर बेहतर काम इस क्षेत्र में किया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नई उद्योग नीति लाने के बाद इसको नई दिशा मिलेगी.

Exit mobile version