– सुरभि वर्मा
CG News: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ चर्चाओं में हैं. विक्रांत मेसी की इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं. इसी बीच सीएम विष्णु देव साय ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है.
टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हर ओर चर्चा हो रही है. गुजरात के गोधरा कांड को दर्शाती इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह इसे भी फ्री कर देंगे.
ये भी पढ़ें- CG News: दंतेवाड़ा पहुंचे CM विष्णु देव साय, परिवार के साथ की मां दंतेश्वरी की पूजा
गोधरा कांड पर बनी है फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी गोधरा कांड पर आधारित है. अगर गोधरा कांड की बात की जाए तो ये भारत के इतिहास की वो घटना है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह घटी थी. इस दिन साबरमती एक्सप्रेस अपने टाइम पर 12 बजे गोधरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात के अहमदाबाद तक चलने वाली इस ट्रेन में हजारों यात्री सवार थे. उस दिन बड़ी संख्या में कार सेवक भी सवार थे. ट्रेन पर अचानक हमला हो जाता है और इसकी चार बोगी को फूंक दिया जाता है, जिसमें 59 लोग जल गए थे और 48 पेसेंजर घायल हो गए थे. इसी घटना के दौरान क्या क्या हुआ था ये सब विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाया गया है.