Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात, PM करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

CG News

पीएम नरेंद्र मोदी

CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से दो प्रमुख स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) की नींव रखी जाएगी, जो 24 महीनों में तैयार होगा और 90 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. वहीं, बिलासपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 240 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का भी वर्चुअल उद्घाटन होगा.

स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच छत्तीसगढ़ में स्थापित होने वाला CRIYN राज्य का पहला ऐसा केंद्र होगा, जो प्राकृतिक चिकित्सा और योग के क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण की सुविधाएं देगा. यह संस्थान न केवल राज्य के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा, बल्कि स्कूलों और युवाओं के बीच भी योग और प्राकृतिक चिकित्सा की जागरूकता फैलाएगा. केंद्र की स्थापना से दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के लोग भी आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें- फिर खुलेगा महतारी वंदन योजना का पोर्टल, ये महिलायें कर सकेंगी आवेदन

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स की होगी

बिलासपुर में स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स के शुरू होने से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पास में ही मिलेंगी. पहले चरण में ओपीडी और बेसिक सेवाएं शुरू होंगी, और जल्द ही अस्पताल पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा. इससे सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Exit mobile version