CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार कानून लाने जा रही है लेकिन इससे पहले ईसाई समुदाय सरगुजा धर्म प्रांत के विकर जनरल विलियम उर्रे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण को कानून के माध्यम से नहीं रोका जा सकता है.
कानून से नहीं रुकेगा धर्मांतरण – ईसाई समाज
ईसाई समुदाय सरगुजा धर्म प्रांत के विकर जनरल विलियम उर्रे ने धर्मांतरण कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को कानून के माध्यम से नहीं रोका जा सकता है. सरकार को धर्मांतरण रोकने के लिए गरीबी और शिक्षा के खिलाफ काम करना चाहिए हालांकि उन्होंने इस कानून का स्वागत किया है और कहा है कि मेन स्ट्रीम ईसाई समुदाय के लोग और पदाधिकारी धर्मांतरण नहीं कराते हैं, बल्कि धर्मांतरण करने वाली दूसरी संस्थाएं हैं. जोर जबरदस्ती के साथ लालच देकर अगर धर्मांतरण कराया जा रहा है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसका अभी खुद भी समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: धर्मांतरण पर सख्त कानून लाएगी साय सरकार, होंगे ये प्रावधान
चंगाई सभा में बीमारियां ठीक नहीं होती हैं – विलियम उर्रे
विलियम उर्रे ने कहा है कि चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण नहीं किया जाता है. चंगाई सभा में वे लोग पहुंचते हैं जिन्हें भरोसा होता है कि उनकी बीमारी और रोग ठीक हो जाएगा लेकिन यहां प्रार्थना करने से केवल मानसिक शांति मिल सकती है. बीमारियां ठीक नहीं होती है. अगर चंगाई सभा में बीमारियां ठीक हो जाती है तो लोग अस्पताल नहीं जाते, बीमार लोगों को अस्पताल में जाकर इलाज करना चाहिए चंगाई सभा में कोई बीमारी ठीक नहीं होता है और वह इसके खिलाफ हैं.
CM ने चंगाई सभा में धर्मांतरण की कही थी बात
बता दें कि विष्णु देव साय ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि छत्तीसगढ़ में चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा है और सरकार इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाने जा रही है. इससे पहले फादर विलियम का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि मेन स्ट्रीम के ईसाई समुदाय के पदाधिकारी और लोग धर्मांतरण नहीं कराते हैं और जोर जबरदस्ती के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा है तो कार्यवाही होनी चाहिए.