Vistaar NEWS

CG News: IIM में लगेगी छत्तीसगढ़ के विधायकों की क्लास, 2 दिन की होगी ट्रेनिंग

CG News

File Image

CG News: राज्य सरकार विधायकों के लिए मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन करने जा रहा है..यह विशेष प्रशिक्षण सत्र 22 और 23 मार्च को रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में आयोजित होगा.

इस दो दिवसीय ट्रेनिंग में विधायकों को प्रबंधन और नीति निर्माण से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन से अधिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नीति निर्माता, शिक्षाविद और विचारक शामिल होंगे.

2 दिन की होगी विधायकों की ट्रेनिंग

IIM रायपुर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में विधायकों को नेतृत्व कौशल, नीति निर्माण की रणनीतियां, प्रशासनिक प्रक्रियाओं की गहन जानकारी और आधुनिक तकनीकों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा, प्रशिक्षण के दौरान विधायकों को विकसित देशों की सरकारी नीतियों और संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में स्मार्ट गवर्नेंस और प्रभावी प्रशासन लागू कर सकें.

Exit mobile version